बिहार के अररिया में एक सरकारी स्कूल के मिडडे मील में सांप निकलने से हड़कंप मच गया है। इस खाने को खाकर करीब 100 बच्चे बीमार पड़ गए हैं और उनका इलाज किया जा रहा है। पटना: बिहार के अररिया से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी स्कूल के मिड-डे मील में बच्चों के खाने में सांप निकला है। इस खाने से करीब 100 बच्चे बीमार हुए हैं। इस घटना के सामने आने के बाद जनता में गुस्सा है और लोग इसे जाहिर भी कर रहे हैं। क्या है पूरा मामला मामला अररिया के फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के अमौना मध्य विद्यालय का है। यहां एक एनजीओ की ओर से सप्लाई किए गए मिडडे मील के खाने में सांप निकला। इस खाने को खाने से दर्जनों स्कूली छात्र-छात्राएं बीमार हो गए। इसके बाद आनन फानन में स्कूली बच्चों को फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टरों की टीम ने बच्चों का इलाज किया और फिलहाल बच्चे खतरे से बाहर हैं। इस मामले की सूचना के बाद जिले से तमाम अधिकारी हॉस्पिटल जाकर बच्चों से मिले। बच्चों को फारबिसगंज अनुमंडलीय हॉस्पिटल पहुंचाया गया और अधिकारियों ने बीमार बच्चों के साथ उनके परिजनों से भी मुलाकात की। SDM ने क्या कहा? इस घटना पर अररिया के एसडीएम सुरेंद्र कुमार का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, 'सभी बच्चे सुरक्षित और स्वस्थ हैं। खाने में सांप पाए जाने से थोड़ी अफरा-तफरी हुई थी लेकिन किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। जांच के लिए टीम गठित की जाएगी और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।' (अररिया से अरुण कुमार की रिपोर्ट)
Articles