हाइलाइट्स मध्य प्रदेश में एक्टिव हुए दो नए सिस्टम 60 किमी की रफ्तार से हवा चलने के साथ होगी बारिश नमी के चलते बना लोकल सिस्टम नौतपा के शुरुआती दिनों में भी होगी बारिश भोपाल. मध्य प्रदेश में इस बार नौतपा में पड़ने वाली गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी. बारिश के दो नए सिस्टम के सक्रिय होने से इस बार शुरुआती दिनों में बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले एक-दो दिन तक कई शहरों में 60 किमी की रफ्तार से हवा चलने के साथ ही बारिश भी होगी. वहीं नमी के चलते लोकल सिस्टम भी बन रहा है. मई के आखिर तक मौसम के ऐसे ही बने रहने के आसार है. प्रदेश में 25 मई से नौतपा की शुरुआत हो रही है, ऐसे में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पहले ही चेतावनी दे दी है. विभाग ने शुक्रवार को बारिश सागर और रीवा संभाग में बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा टीकमगढ़, निवाड़ी और छतरपुर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ का असर इतने लंबे समय तक रहने के पीछे भी मौसम विभाग ने कारण बताया है.
Articles