हाइलाइट्स जिंबाब्वे का क्रिकेटर हुआ कैंसर से पीड़ित रिपोर्ट्स के मुताबिक हालत काफी नाजुक नई दिल्ली. क्रिकेट जगत के लिए एक बेहद ही हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, जिंबाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक (Heath Streak) कैंसर से पीड़ित हो गए हैं. अपने समय में उन्होंने देश का नाम खूब रोशन किया लेकिन अब उनकी हालत काफी नाजुक है और वह मौत की कगार पर है. हीथ के परिवार ने इसकी जानकारी दी है. परिवार द्वारा दिए गए बयान में कहा गया कि, हीथ स्ट्रीक कैंसर से जूझ रहे हैं. साउथ अफ्रीका के डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. कैंसर से वह उसी तरह लड़ रहे हैं जैसे क्रिकेट में मैदान पर वह विरोधियों से लड़ा करते थे. बता दें कि हीथ स्ट्रीक ने अपने करियर में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को 3 और सौरव गांगुली को 4 बार आउट करने का कारनामा किया है. परिवार ने ऐसा कहा था कि हीथ की हालत ठीक है. लेकिन यह झूठ साबित होता दिखाई दे रहा है. एक खेल पत्रकार ने बताया कि उन्हें दवा के साथ साथ दुआ की भी जरूरत है. जिंबाब्वे के एक पूर्व मंत्री ने भी स्ट्रीक की हेल्थ पर कुछ ऐसा ही बयान दिया था. बता दें कि हीथ ने जिंबाब्वे के लिए 200 से भी ज्यादा मैच खेलें. उन्होंने 65 टेस्ट और 189 वनडे मैच खेलें. इस दौरान उन्होंने क्रमश: 1990 और 2943 रन बनाए. बल्ले के साथ-साथ उन्होंने गेंद से भी धमाल मचाया था. उन्होंने टेस्ट और वनडे को मिलाकर 455 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने अपना आखिरी मैच भारत के खिलाफ खेला था. स्ट्रीक ने उस टेस्ट मैच में 32 ओवर डालते हुए 6 भारतीय खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा था.
Articles