Articles

कर्नाटक में जीत के बाद क्या विपक्ष एकता की धुरी बन पाएगी कांग्रेस

Profile

नाचते-गाते कांग्रेसी कार्यकर्ता, मीडिया के कैमरों के सामने हंसकर बात करते नेता और जीत का जोश. कांग्रेस दफ़्तर पर कई साल बाद ये नज़ारा दिखा है. कांग्रेस में कर्नाटक की प्रचंड जीत की तरफ़ बढ़ने के बाद मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 2024 में राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए राहुल गांधी को कर्नाटक की जीत का श्रेय दिया. कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता भी राहुल गांधी का नाम लेते नज़र आए. दक्षिण भारत का द्वार कहे जाने वाले कर्नाटक में बीजेपी का क़िला ध्वस्त करके कांग्रेस निश्चित रूप से मज़बूत स्थिति में आई है. किसी बड़े राज्य में लंबे समय बाद कांग्रेस को जीत हासिल हुई है. कांग्रेस की जीत के बाद दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "कर्नाटक में नफ़रत का बाज़ार बंद हुआ है, मोहब्बत की दुकानें खुली है. ये सबकी जीत है, सबसे पहले ये कर्नाटक की जनता की जीत है."