Articles

कर्नाटक चुनाव नतीजों के शुरुआती रुझानों में कौन नेता आगे कौन पीछे, यहां जानिए

Profile

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की 224 सीटों पर 10 मई को मतदान हुआ था. जिसके परिणाम आज घोषित किए जा रहे हैं. इन चुनावों में कई दिग्गज नेताओं की किस्मत का फैसला आज होना है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Elections 2023) के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. राज्य के 36 सेंटरों पर सभी 224 विधानसभा सीटों की मतगणना (Vote Counting) सुबह 8 बजे से मतगणना हो रही है. आज कर्नाटक (Karnataka) के कई दिग्गज नेताओं की किस्मत का फैसला होना है. बीजेपी नेता और राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई इस वक्त शुरुआती रुझानों में बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया ने भी अपनी-अपनी सीटों पर बढ़त बना रखी है कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टार हुबली-धारवाड़-मध्य सीट से पीछे चल रहे हैं, वहीं राज्य के मंत्री सी.एन. अश्वथ नारायण मालेश्वरम से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक चित्तपुर विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं. जबकि कर्नाटक बीजेपी के दिग्गज नेता बीएस येदियुरप्पा के बेटे बी आई विजयेंद्र भी शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे हैं. जेडीएस नेता निखिल कुमारस्वामी भी आगे चल रहे हैं. हालांकि ये बढ़त शुरुआती रुझानों की है. इसलिए इसमें लगातार फेरबदल होते रहेंगे. अभी तक के रुझानों में बीजेपी-जेडीएस को नुकसान साफ नजर आ रहा है. इस बार एग्ज़िट पोल में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़े मुकाबले का पूर्वानुमान जताया गया है. कर्नाटक में इस बार जेडीएस हंग असेंबली की उम्मीद करती दिख रही है. मतगणना पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि कर्नाटक के लिए आज का दिन बड़ा है, क्योंकि कर्नाटक की जनता अगले 5 साल का फैसला करेगी. मुझे विश्वास है कि लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को वोट दिया है और मैं लोगों को बहुत शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने के लिए धन्यवाद देता हूं.