Articles

बृजभूषण शरण सिंह के मामले में अन्य राज्यों के पहलवानों ने क्यों साध रखी है चुप्पी?

Profile

दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे हैं पहलवान 23 अप्रैल से दूसरी बार धरने पर बैठे हैं विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक की अगुवाई में धरना-प्रदर्शन हो रहा है इन पहलवानों ने बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण और 'तानाशाही रवैए' जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं बृजभूषण शरण सिंह ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर दिल्ली पुलिस ने एफ़आईआर दर्ज कर ली है पहलवानों ने इस मामले में दर्ज की गई दो एफ़आईआर पर अतिरिक्त प्रमुख मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के सामनेतुरंतजाँच को लेकर याचिका डाली है कुछ खिलाड़ी, विपक्षी पार्टियाँ, खाप पंचायत और किसान संगठन इन पहलवानों का समर्थन कर रहे हैं इस बीच बुधवार को एक नाबालिग़ पहलवान ने सीआरपीसी के सेक्शन 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज करा दिया है बीबीसी हिंदी इस साल की शुरुआत में जब पहली बार भारत के तीन चर्चित पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर गंभीर आरोप लगाए तो खेलों की दुनिया में जैसे भूचाल आ गया. बृजभूषण सिंह ने ख़ुद पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया, वहीं ये खिलाड़ी इस बात पर अड़े रहे कि उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई हो. इसके बाद खेल मंत्रालय ने एक जाँच कमेटी बनाई, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर पहलवान फिर जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं. इस बीच ये मामला जहाँ कोर्ट में पहुँच चुका है, वहीं भारतीय कुश्ती महासंघ भी दो हिस्सों में बँटती नज़र आ रही है. इस बात की भी चर्चा हो रही है कि ये मुद्दा खिलाड़ियों का होने की बजाए राजनीतिक और हरियाणा बनाम उत्तर प्रदेश बन गया है. इस बीच दिल्ली पुलिस ने बताया है कि कुश्ती खिलाड़ियों की शिकायत पर रेसलिंग फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह का बयान दर्ज किया गया है और उनसे कुछ दस्तावेज़ मांगे गए हैं. इस मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का भी गठन किया गया है जिसमें चार महिला पुलिस अधिकारियों समेत छह पुलिस टीमें काम करेंगी. इस बीच दिल्ली पुलिस ने बताया है कि कुश्ती खिलाड़ियों की शिकायत पर रेसलिंग फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह का बयान दर्ज किया गया है और उनसे कुछ दस्तावेज़ मांगे गए हैं. इस मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का भी गठन किया गया है जिसमें चार महिला पुलिस अधिकारियों समेत छह पुलिस टीमें काम करेंगी.