हाइलाइट्स BJP छोड़ने के बाद जी जर्नादन रेड्डी ने बनाई अपनी पार्टी KRPP के टिकट पर पत्नी अरुणा लक्ष्मी बेल्लारी सिटी से चुनाव लड़ रही भाजपा, कांग्रेस और जेडीएस के साथ हो रहा कड़ा मुकाबला LIVE Gangawati Karnataka Election 2023: कर्नाटक की राजनीति इस बार किस करवट बैठेगी, इसका अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल हैं. इस बार कई बड़े नेता चुनावी दंगल में उतरे हैं तो ऐसे भी नेता हैं जो लंबे समय तक किसी पार्टी में रहे और अब दूसरी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, अपनी पार्टी बनाकर भी चुनावी दंगल में उतरे हैं. अवैध माइनिंग केस में जेल काट चुके बीजेपी के पूर्व दिग्गज नेता जर्नादन रेड्डी अपनी नई पार्टी कल्याण राज्य प्रगति पक्ष (KRPP) के टिकट पर कोप्पल जिला अंतर्गत गंगावती सीट (Gangawati Assembly) से ताल ठोके हुए हैं. इस सीट पर केआरपीपी के रेड्डी से बीजेपी के सीटिंंग विधायक पीछे चल रहे हैं. जी जनार्दन रेड्डी (Gali Janardhana Reddy) का सीधा मुकाबला बीजेपी के सीटिंग विधायक पराना ईश्वरप्पा मुनावल्ली (Paranna Eshwarappa Munavalli) और कांग्रेस के इकबाल अंसारी (Iqbal Ansari) के साथ है. उनके सामने जनता दल (एस) ने भी एच आर चन्नाकेशव (HR Channakeshava) को मैदान में उतारा है. इस सीट पर मुकाबला बेहद ही दिलचस्प का हो रहा है. वोटों की गिनती शुरू हो गई है थोड़ी देर में परिणाम सभी के सामने होंगे. लाइव रिजल्ट जानने को हमारे साथ जुड़े रहें. Karnataka Election 2023: खनन कारोबारी जनार्दन रेड्डी भी चुनावी दंगल में उतरे, KRPP के टिकट पर लड़ रहे चुनाव बताते चलें कि रेड्डी की पत्नी भी केआरपीपी के टिकट पर बेल्लारी सिटी सीट से मैदान में उतरी हैं. उनकी पत्नी के खिलाफ उनके भाई भाजपा के टिकट पर सोमशेखर रेड्डी चुनाव लड़ रहे हैं. बेल्लारी जनार्दन रेड्डी का राजनीतिक गढ़ है, लेकिन गृह जिले में प्रवेश करने पर अदालत की पाबंदी से बंधे होने की वजह से वह जिले से बाहर चुनाव लड़ रहे हैं जबकि उनकी पत्नी यहां से अपनी किस्मत आजमा रही हैं. जनार्दन रेड्डी 1999 के लोकसभा चुनाव के दौरान उस समय चर्चा में आए थे, जब उन्होंने दिवंगत सुषमा स्वराज के लिए प्रचार किया था, जिन्होंने बेल्लारी से सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. जनार्दन रेड्डी के दो भाई करुणकरण रेड्डी और सोमशेखर रेड्डी दोनों ही बीजेपी के टिकट पर सीटिंग विधायक हैं. बड़े भाई करुणाकर रेड्डी सरकार में मंत्री भी रहे हैं.
Articles