हाइलाइट्स पाकिस्तान की टीम वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम को एक पायदान का हुआ नुकसान अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने किया धमाल नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket Team) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का खामियाजा अब आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC Rankings) में उठाना पड़ा है. आईसीसी की ओर से गुरुवार को जारी ताजा रैंकिंग में टीम इंडिया एक पायदान लुढ़कते हुए तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. दूसरी ओर अफगानिस्तान ने बड़ उलटफेर किया है. अफगान टीम ने श्रीलंका और वेस्टइंडीज को पीछे छोड़ दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को उसके घर में इस वर्ष वनडे सीरीज में 2-1 से पटखनी दी थी. टीम इंडिया को उस सीरीज का मे मिली हार का नुकसान सालाना वनडे रैंकिंग में उठाना पड़ा है. रैंकिंग में वार्षिक अपडेट के बाद 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी रेटिंग में पांच अंक का सुधार किया. टीम के नाम अब 118 रेटिंग अंक हैं. पाकिस्तान 116 रेटिंग अंक के साथ दूसरे और भारत 115 रेटिंग अंक के साथ तीसरे स्थान पर है. आईसीसी की विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘वार्षिक अपडेट से पहले ऑस्ट्रेलिया 113 अंक के साथ शीर्ष पर था और दशमलव के अंतर में भारत दूसरे स्थान पर था. पाकिस्तान 112 अंक के साथ तीसरे स्थान पर था लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के चौथे वनडे में जीत के बाद वह कुछ समय के लिए शीर्ष पर पहुंचा था.’
Articles