Articles

मध्य प्रदेश: पार्टी छोड़ कर जा रहे बड़े नेताओं ने कैसे बढ़ा दी है भाजपा की चिंता

Profile

मध्य प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर में बीते पांच मई को पार्टी के एक कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान ने संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं की चिंता बढ़ा दी है. विजयवर्गीय ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा था, "मुझे ये कहते हुए कोई संकोच नहीं है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी बीजेपी को हरा नहीं सकती है. क्योंकि कांग्रेस में दम नहीं है कि वो बीजेपी को हरा सके. लेकिन अगर हम संगठन की ग़लतियां ठीक नहीं करते हैं तो बीजेपी ख़ुद अपनी हार का कारण बन सकती है." विजयवर्गीय के बयान ने पार्टी को इसलिए भी चिंता में डाला क्योंकि प्रदेश में विधान सभा के चुनाव दस्तक दे रहे हैं और इससे ठीक पहले नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच से बग़ावत के सुर भी बुलंद होने लगे हैं. प्रदेश के कुछ बड़े नेता अब खुलकर पार्टी और कुछ नेताओं की आलोचना भी करने लगे हैं. राज्य सभा के पूर्व सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुनन्दन शर्मा ने भी सार्वजनिक तौर पर संगठन के कार्यकलापों की आलोचना करनी शुरू कर दी है.