Articles

हिमाचल प्रदेश में देखने को मिलेगी कश्मीर की झलक, पर्यटकों के लिए शुरू होगी हाउस बोट

Profile

भारत में कई ऐसी खूबसूरत जगह है जहां एक बार चले जाओ तो वहां से आने का मन ही नहीं करता। इन्हीं में से एक है हिमाचल प्रदेश, जहां का कण-कण अपने आप में प्राकृतिक धरोहर समेटे हुए है। वैसे तो हिमाचल प्रदेश में टूरिज्म की कोई कमी नहीं है। लेकिन अब यहां के कुछ ऐसे अब भी ऐसे हैं जो पर्यटकों से अनजान और खुद पर्यटक भी इससे अनजान है। इसी को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल प्रदेश का पर्यटन विभाग कुछ नया करने की कोशिश कर रहा है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यहां के झीलों में हाउस बोट चलाने की तैयारी की जा रही है। इसे लेकर अधिकारियों का कहना है कि हाउस बोट जल्द ही हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन जाएंगी, क्योंकि राज्य सरकार ने उन्हें बांधों और झीलों में पेश करने का फैसला किया है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में निर्णय लिया गया है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पर्यटन विभाग को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।