Articles

जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज से बैठक के बाद पीएम मोदी बोले- आतंक के खिलाफ दोनों देश एकमत

Profile

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में आज जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज के साथ बैठक की। पीएम ने बैठक के बाद प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि दोनों देशों ने सीमा पार आतंकी घटनाओं के खात्में और व्यापार बढ़ाने पर जोर दिया। पीएम ने इसके साथ ही रूस यूक्रेन युद्ध की भी बात की और कहा कि दोनों देशों का यही एकमत है कि यह युद्ध जल्द खत्म होना चाहिए। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक ट्वीट में कहा कि दोनों नेताओं के बीच बातचीत का फोकस द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने, हरित और सतत विकास साझेदारी और आर्थिक संबंधों के निर्माण और रक्षा में घनिष्ठ संबंध बनाने पर रहा।