Articles

FD पर ये बैंक दे रहे हैं आकर्षक ब्याज, फिक्स्ड रिटर्न के साथ पाएं टैक्स में छूट और 80C का लाभ

Profile

आज के समय में जोखिम न उठाने वाले निवेशकों के बीच एक पॉपुलर विकल्प है। इसमें निवेश करने पर निवेशकों को इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत छूट का लाभ मिलता है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक समेत सभी बड़े बैंक अपने निवेशकों को ये विकल्प उपलब्ध कराते हैं। क्या होती है टैक्स सेविंग एफडी? टैक्स सेविंग एफडी, एक सामान्य एफडी की तरह ही होती है। इसमें भी बैंक निवेशकों को निवेश पर निश्चित रिटर्न का वादा करता है। टैक्स सेविंग एफडी और सामान्य एफडी में अंतर यह है कि इसमें पांच का लॉक इन पीरियड होता है। निवेशक एक बार रिटर्न करने के बाद पांच साल बाद ही पैसा निकाल सकता है। टैक्स सेविंग एफडी की खास बात यह है कि इसमें निवेश करने पर निवेशक इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत एक साल में 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स छूट का दावा कर सकता है।