Articles

तकनीक से तुर्किये भूकंप पीड़ितों की सहायता; NASA अपने सैटेलाइट से राहत कर्मियों को दे रहा सटीक जानकारी

Profile

6 फरवरी को दक्षिणी तुर्किये और पश्चिमी सीरिया में आए भायवह भूकंप में अब तक 235 हजार से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर आ चुकी है। इसी बीच शनिवार को नासा ने कहा कि वह अंतरिक्ष से एयरिल व्यू और डाटा इकट्ठा करने और साझा करने का काम कर रहा है ताकि राहत कर्मियों की मदद की जा सके। साथ ही, इस डाटा से सुरक्षा कर्मियों को एक मॉडल बनाने में भी मदद मिलेगी, जिससे कि वह पहले ही ऐसी घटनाओं की भविष्यवाणी कर सके।