उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के जंगल में पंपिंग सेट को ठीक करने कुएं में उतरे तीन किसान बेहोश हो गए। जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने दो को फौरन मृत घोषित कर दिया। जबकि, कुछ देर बाद तीसरे की भी मौत हो गई। खानपुर थाना क्षेत्र के गांव जाडोल निवासी कैलाश (42), हंसराज (38) और अनिल (30) खेतों में स्थित ट्यूबवेल पर शनिवार सुबह करीब आठ बजे पहुंचे। सबसे पहले कैलाश कुएं में उतरा और पंपिंग सेट ठीक करने लगा। लेकिन, कुछ देर बाद उसकी मदद के लिए आवाज आने पर अनिल और हंसराज भी कुएं में उतर गए। काफी देर बाद एक पड़ोसी ट्यूबवेल पर पहुंचा और कुएं में झांककर देखा तो तीनों बेहोश पड़े थे। पड़ोसी ने अन्य लोगों की मदद से तीनों को बाहर निकाला और जाहंगीराबाद स्थित सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत में तीनों को जिला अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल में हंसराज और अनिल को मृत घोषित कर दिया। वहीं कैलाश की हालत नाजुक बताई जा रही थी। कुछ देर बाद उसने भी दम तोड़ दिया। मरने वालों में खानपुर थाना क्षेत्र के गांव जाडोल निवासी कैलाश (42), हंसराज (38) और अनिल (30) शामिल हैं। सबसे पहले कैलाश कुएं में उतरा और पंपिंग सेट ठीक करने लगा था। उसकी पुकार सुनकर दोनों युवक भी कुएं में उतर गए।
Articles