Google की जानी मानी वीडियो स्ट्रीमिंग सुविधा YouTube ने भारत में 2023 फैनफेस्ट की घोषणा की है। बता दें कि YouTube फैनफेस्ट एक लाइव इवेंट होगा जो 27 सितंबर को मुंबई में होने वाला है। इतना ही नहीं यूट्यूब ने बताया है कि यह इवेंट नेक्सा और कैडबरी 5 स्टार से पार्टनरशिप के साथ होगा। अगर आप इसकी गेस्ट लाइनअप के बारे में जानते हैं और इवेंट के लिए टिकट करना चाहते हैं तो हम आपकी मदद करने आए हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं। क्रिएटर्स और आर्टिस्ट लेंगे हिस्सा पिछले फैनफेस्ट की तरह इस इवेंट में भी कॉमेडी, म्यूजिक, डांस, गेमिंग, ब्यूटी और फूड जैसे अलग-अलग फिल्ड के क्रिएटर्स और आर्टिस्ट इसका हिस्सा होंगे। इस बार कंपनी ने कई बेहतरीन कलाकारों को इंवाइट किया है। ये आर्टिस्ट होंगे इवेंट का हिस्सा इस इवेंट में बादशाह, हार्डी संधू, कायन, राजा कुमारी जैसे कई अन्य फेमस आर्टिस्ट हिस्सा लेंगे। इसके अलावा अनुव जैन, अवेज दरबार, दानिश सैत, फंचो, लखनीत, नगमा मिराजकर, प्राजक्ता कोली , शॉर्ट्स ब्रेक, सुहानी शाह, टीम नाच और टेक्नो जैसे कुछ यूट्यूब क्रिएटर्स भी इस इवेंट का हिस्सा बने हैं। कैसे बुक करें टिकट अगर आप इस लाइव इवेंट में हिस्सा लेना चाहते हैं तो आप इवेंट की टिकट ले सकते हैं। इसके लिए कंपनी ने 1 सितंबर से BookMyShow पर अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दिया है। कुछ फैन्स को सुपरफैन टिकट भी मिल सकता है, जिससे उन्हें फ्रंट स्टेज तक पहुंचने और शो से पहले क्रिएटर्स से मिलने और अभिवादन करने का मौका मिलेगा। कैसे देंखे लाइव स्ट्रीम अगर आप कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकते तो 27 सितंबर को शाम 7.30 बजे से YouTube फैनफेस्ट 2023 कार्यक्रम को YouTube फैनफेस्ट चैनल पर लाइवस्ट्रीम कर सकते हैं।
Articles