Articles

इस हफ्ते 2000 रुपये सस्ता हुआ सोना, और नीचे आएंगे दाम या खरीदने का सही समय

Profile

डॉलर इंडेक्स और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड की उथल-पुथल के बीच सोने की कीमतों में बीते सप्ताह में मुनाफावसूली का दबाव देखा गया। अप्रैल 2023 के लिए सोने का वायदा अनुबंध 56,780 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर समाप्त हुआ, जो 58,847 के लाइफ टाइम हाई से अब लगभग 2,000 रुपये नीचे है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 1,852 डॉलर प्रति औंस के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद 1,865 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बंद हुई। चांदी की कीमतें भी पूरे सप्ताह दबाव में रहीं और इसमें एक प्रतिशत से अधिक की कमी दर्ज की गई।