Articles

यह पूरा मामला बेंगलुरु के मंगुलुरु स्थित सॉफ्टवेयर इंजीनियर से जुड़ा है जिसने पार्ट टाइम जॉब के लिए एक इंस्टाग्राम एड पर क्लिक किया था जिसके बाद उसे 10.5 लाख रुपये का चूना लगा है। इस रिपोर्ट में हम आपको पूरी घटना और इस तरह की ठगी से बचने के तरीके बताएंगे।

Profile

भारत में ऑनलाइन फ्रॉड कोई नई बात नहीं है। यहां हर दिन आपको नए-नए स्कैम देखने को मिलेंगे। सोशल मीडिया के जरिए सबसे ज्यादा ठगी की जाती है। अब एक ताजा मामला इंस्टाग्राम का है। इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन देखकर 10.5 लाख रुपये की ठगी की गई है। यह पूरा मामला बेंगलुरु के मंगुलुरु स्थित सॉफ्टवेयर इंजीनियर से जुड़ा है जिसने पार्ट टाइम जॉब के लिए एक इंस्टाग्राम एड पर क्लिक किया था जिसके बाद उसे 10.5 लाख रुपये का चूना लगा है। इस रिपोर्ट में हम आपको पूरी घटना और इस तरह की ठगी से बचने के तरीके बताएंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक एक महिला इंजीनियर ने इंस्टाग्राम पर पार्ट टाइम जॉब के लिए एक एड देखा और उस पर क्लिक किया। उस एड में एक व्हाट्सएप नंबर (9899183689) भी दिया गया था जिसे पर आई एम इंटरेस्टेड लिखकर भेजना था। इस नंबर पर मैसेज करने के बाद महिला से @khannika9912 टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करने के लिए कहा गया। इसके बाद महिला को एक एप डाउनलोड करने के लिए कहा गया। एप डाउनलोड करने के बाद महिला ने एक यूपीआई आईडी पर 7,000 रुपये ट्रांसफर किए, उसके बाद ठगों ने महिला के अकाउंट में 9,100 रुपये भेजे। इसके बाद महिला को भरोसा हो गया। इसके बाद महिला ने उसी यूपीआई आईडी पर 20,000 रुपये ट्रांसफर किए। इसी तरह महिला ने कुल 10,50,525 रुपये ट्रांसफर कर दिए तब उसे इस बात का अहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है। इस तरह के स्कैम से कैसे बचें पहली बात तो यही है कि जब भी किसी तरह की जॉब के लिए अप्लाई करें तो LinkedIn, Naukri.com, Indeed जैसी साइट के जरिए करें। सोशल मीडिया पर दिख रहे किसी एड या पोस्ट के साथ दिए गए लिंक पर क्लिक ना करें और निजी जानकारी साधा ना करें। इस तरह के फ्रॉड में जल्दी पैसे कमाने की लालच ही लोगों को बर्बाद करती है। इससे आपको बचना चाहिए। भूलकर भी किसी के कहने पर अपने फोन में कोई एप डाउनलोड ना करें।