पाकिस्तान में आर्थिक तौर पर हालात दिन-प्रतिदिन खराब होते जा रहे हैं। दिवालिया होने की कगार पर पहुंचे पाकिस्तान में अब राजनीतिक संकट भी तेज हो गया है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेता फवाद चौधरी की गिरफ्तारी के बाद देश को राजनीतिक अशांति का सामना करना पड़ रहा है। इनसाइडओवर के लिए लिखते हुए फेडेरिको गिउलिआनी ने कहा कि फवाद चौधरी की अचानक गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में राजनीतिक संकट तेज हो गया है। इस घटना की पत्रकारों ने भी निंदा की है। उन्होंने फवाद चौधरी की रिहाई का भी आह्वान किया है।
Articles