मिजोरम की राजधानी आइजोल से 20 किलोमीटर दूर सैरांग में बुधवार को एक निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज गिरने से 23 की मौत हो गई। बुधवार की शाम तक मलवे से 18 लाश बाहर निकाले जा चुके थे, वहीं पांच की तलाश जारी थी। फिलहाल सैरांग में बचाव कार्य जारी है। बचावकर्मी मलवे में दबे लोगों को बाहर निकालकर उन्हें अस्पताल ले जा रहे हैं। क्या था घटना का कारण रेलवे के अनुसार मिजोरम में इतने बड़े घटना का कारण एक गर्डर मशीन को बताया जा रहा है। दरअसल ब्रिज के निर्मानकार्य के दौरान वहां गर्डर मशीन गिर गया। यह मशीन एक विशेष प्रयोजन वाली मोबाइल गैन्ट्री क्रेन है जिसका उपयोग पुल निर्माण में किया जाता है। साथ ही इस मशीन का उपयोग पुल खंडों और गर्डरों को उठाने और सपोर्ट करने के लिए किया जाता है।
Articles