अमेरिका में 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से आठ उम्मीदवारों ने बुधवार को पहली बहस में हिस्सा लिया। गौरतलब है कि रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप भी 2024 के राष्ट्रपति पद के लिए दावा ठोक रहे हैं और उनका दावा मजबूत भी है लेकिन वह बुधवार को आयोजित हुई बहस में शामिल नहीं हुए। हालांकि इसके बावजूद ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के समर्थकों के बीच चर्चा का विषय बने रहे। ट्रंप के इंटरव्यू की हुई चर्चा बता दें कि ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव की बहस में हिस्सा लेने के बजाय एक मीडिया चैनल के मशहूर एंकर टकर कार्लसन को इंटरव्यू दिया। यह इंटरव्यू बहस शुरू होने से कुछ मिनट पहले ही ऑनलाइन पोस्ट किया गया। इंटरव्यू के दौरान ट्रंप से कई सवाल उनके खिलाफ चल रहे मुकदमों को लेकर पूछे गए। जिन पर ट्रंप के जवाबों ने खूब चर्चा बटोरी। बता दें कि ट्रंप उनके खिलाफ चल रहे जॉर्जिया चुनाव में धांधली के मामले में गुरुवार को आत्मसमर्पण करेंगे। ट्रंप बोले अपनी ऊर्जा और संसाधन बर्बाद नहीं कर सकता बहस शुरू होने से कुछ ही देर पहले ट्रंप ने प्रचार के लिए एक ईमेल जारी किया, जिसमें ट्रंप ने लिखा कि 'मैं एक प्रतिशत वोट पाने वाले उम्मीदवारों से बहस करने से ज्यादा जरूरी मेरे पास फोकस करने के लिए ज्यादा अहम चीजें हैं। हम अपनी ही पार्टी के सदस्यों से बहस करने में ज्यादा ऊर्जा और संसाधन बर्बाद नहीं कर सकते और इस समय हमें धोखेबाज जो के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है, जो अमेरिका को जला रहा है।' रोन देसांतिस और विवेक रामास्वामी से मुकाबला रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के लिए दावा ठोक रहे और ट्रंप के करीबी प्रतिद्वंदी फ्लोरिडा गवर्नर रोन देसांतिस के पास ट्रंप की गैरमौजूदगी में अपने आप को बेहतर दिखाने का अच्छा मौका था, लेकिन फिलहाल वह इसमें चूक गए। वहीं एक और उम्मीदवार भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी के पास भी यह अच्छा मौका था, जिसमें उन्हें बड़ी जनता के सामने अपने आप को पेश करने का मौका मिला। वहीं जॉर्जिया मामले में ट्रंप के पूर्व अटॉर्नी रूडी गिउलियानी ने बुधवार को ही आत्मसमर्पण कर दिया, जिसमें ट्रंप समेत 17 अन्य लोग आरोपी हैं।
Articles