मैसम विभाग ने देश कई राज्यों आज और कल के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। देश के कई राज्यों बीते कई दिनों काफी बारिश और बाढ़ का कहर देखने को मिला है। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की बात करें तो, इन दोनों राज्यों भारी तबाही हुई है। इन प्रदेशों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ और भूस्खलन ने कई लोगों की जाने ले ली हैं, जबकि कई बिल्डिंगें ध्वस्त हो गई हैं। भारतीय मौसम विभाग ने बुधवार को देश के कई राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और बिहार समेत कई राज्य शामिल हैं। यूपी में कैसा रहेगा मौसम का हाल IMD ने ताजा रिपोर्ट के मुताबिक,उत्तर प्रदेश में अगले 2 से 3 घंटे में भारी बारिश का दौर शुरू हो जाएगा, जो अगले 3 दिनों तक लगातार चलेगा। प्रदेश में एक बार फिर से मौसम सुहावना होने वाला है। इस समय इस तरह की भारी बारिश होना किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। प्रदेश के 50 से ज्यादा जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही इन जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका है। मध्य प्रदेश में ऐसी रहेगी स्थिति मौसम विभाग का कहना है उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश की बारिश की संभावना जताई गई है। जिसकी वजह से ग्वालियर, शिवपुरी, भिंड, दतिया, मुरैना, श्योपुरकलां, सतना, अनूपपुर, डिंडोरी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, सीहोर, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर में अगले 2 दिनों तक भारी बारिश देखने को मिलेगी। जबकि भोपाल, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, देवास, सिंगरौली, सीधी, रीवा, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा में हल्की बारिश के आसार है। राजस्थान के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने कम वायुदाब क्षेत्र का असर कम हो गया है। इस बीच मौसम विभाग ने 12 जिलों में अगले 3 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, कोटा, बारां, सवाईमाधोपुर, करौली, टोंक, बूंदी, झालावाड़ और चित्तौड़गढ़ जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की बात करें तो, यहां के कई इलाकों में रज के साथ मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार, बुधवार को कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर, मंडी बिलासपुर, सोलन, शिमला और कुल्लू जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। प्रदेश में बारिश के कारण शिमला जिले के सभी शैक्षणिक संस्थान और आंगनबाड़ियां 23 और 24 अगस्त को बंद रहेंगी। जबकि उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए लोगों को घर में रहने की सलाह दी है। साथ ही IMD ने भूस्खलन और बाढ़ की भी संभावना जताई है। मैसम विभाग ने कमजोर संरचना वाले इलाकों से दूर रहने की बात कही है और यहां 204.4 मीमी तक बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
Articles