देश राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में शनिवार सुबह अच्छी बारिश हुई है। तेज हवाओं के साथ अचानक हुई बारिश ने वीकेंड की शुरुआत को खुशनुमा बना दिया है। मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। देश की राजधानी दिल्ली-NCR में शनिवार सुबह झमाझम बारिश हुई। दिल्ली और आसपास के इलाकों में बिजली और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश हुई। बारिश के साथ तेज हवाए भी चली। दिल्ली के कई इलाकों में अच्छी बारिश होने से जलभराव की खबरे भी सामने आ रही है। दिल्ली के अलावा राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार आज दिनभर ऐसा ही माहौल रहने वाला है। बीते कुछ दिनों से गर्मी और उमस से लोग काफी परेशान थे, सुबह—सुबह बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है और मौसम सुहाना हो गया। तेज बारिश से कई इलाकों में जलभराव दिल्ली—एनसीआर के अलावा गुरुग्राम के भी कई इलाकों में झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया। सुबह साढ़े 5 बजे से हो रही भारी बारिश के बाद शहर के निचले हिस्सों में हुआ जलभराव की खबरें आ रही है। दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम के कई इलाकों में सुबह-सुबह की बारिश से ही कई इलाकों में पानी भर गया। तेज हवाओं के साथ अचानक हुई बारिश ने वीकेंड की शुरुआत को खुशनुमा बना दिया है। कई जिलों में छाए बादल जयपुर में हल्की बारिश, राजस्थान की राजधानी जयपुर में शनिवार तड़के हल्की बारिश हुई है। बीते दिनों से जारी गर्मी और उमस से राहत मिली है। सुबह—सुबह का मौसम सुहाना हो गया है। जयपुर सहित कई जिलों में बादल छाए हुए है। मौसम विभाग के अनुसार हल्की बूंदाबांदी से मध्यम बारिश हो सकती है। जयपुर में सुबह से ही रुक-रुक कर हो रही बारिश से तापमान में भी गिरावट आई है। इससे उमस और गर्मी से राहत मिली है। 21 अगस्त से हो सकती है बारिश की संभावना पहाड़ों इलाकों सहित कई राज्यों में बारिश कहर बरपा रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगस्त महीने में अभी तक कम ही बारिश हुई है। वहीं मौसम विभाग ने पहले ही हल्की बारिश की संभावना जताई थी। आईएमडी ने कहा कि अगले चार दिनों (18 से 21 अगस्त) में दिल्ली सहित कई राज्यों में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है।
Articles