Articles

फिरोजाबाद के टूंडला में शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म : मामला आया सामने

Profile

फिरोजाबाद के टूंडला में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने सेना के जवान समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। रेलयात्रा के दौरान ट्रेन में दोस्ती हुई थी। आरोपी ने कई बार अवैध संबंध बनाए। फिरोजाबाद के टूंडला में ट्रेन में सफर के दौरान मथुरा की युवती की सेना में तैनात जवान से दोस्ती हो गई। फौजी ने युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसे शादी का झांसा दिया तथा कई बार उससे दुष्कर्म किया। बाद में शादी करने से भी मना कर दिया। पीड़िता ने आरोपी सेना के जवान सहित सात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। मथुरा निवासी पीड़िता दो वर्ष पूर्व प्रयागराज से लौट रही थी। प्रयागराज से मथुरा आते समय ट्रेन में उसकी मुलाकात फौजी ओमवीर सिंह निवासी गांव गढ़ी धर्मी थाना नगला सिंघी टूंडला से हुई। वह सेना में लेह लद्दाख में तैनात है। दोनों के बीच बातचीत दोस्ती हुई जो कुछ समय में ही प्यार में बदल गई। इतना ही नहीं बात शादी तक पहुंच गई। युवती का आरोप है कि आरोपी फौजी मथुरा छटीकरा उससे मिलने के लिए आया और वहां होटल में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। उसके बाद टूंडला स्थित काका होटल में भी उसके साथ संबंध बनाए। जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने 25 जून को शादी करने की बात कही। इस बीच वह अपने माता-पिता और फूफा के साथ उसके घर पर आया। 23 जून को वह अपना जन्मदिन मनाने उसके घर पहुंचा। जहां उसके साथ फोटो भी खिंचाए। रात में शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। इसके बाद भी उसने तमंचे के बल पर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद 24 जून को उसने शादी करने से इन्कार कर दिया। पीड़िता ने सेना के जवान ओमवीर सिंह, मां फूलवती, पिता शिवराम सिंह, भाई भगवान सिंह, छोटू, राहुल सिंह व फूफा सहित सात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है।आईजी के आदेश पर लिखी गई दुष्कर्म की रिपोर्ट पीड़िता का आरोप है कि प्रेमी फौजी के शादी से इन्कार करने पर वह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची, किंतु उसकी रिपोर्ट दर्ज करना तो दूर कोई सुनवाई तक नहीं हुई। तब वह आईजी आगरा के पास पहुंची। आईजी के आदेश पर उसकी रिपोर्ट दर्ज की गई है। आईजी के निर्देश पर सेना के जवान सहित सात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। युवती का मेडिकल व बयान दर्ज कराते हुए घटना की जांच की जा रही है। जांच के उपरांत कार्रवाई की जाएगी