फिल्म 'ओएमजी 2(OMG 2)' में यामी गौतम(Yami Gautam) वकील के किरदार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। फिल्म के प्रदर्शन और अन्य कई मुद्दों पर यामी ने पत्रिका से खास बातचीत की।अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर फिल्म 'ओएमजी 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। इस फिल्म में यामी गौतम वकील के किरदार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। 'ओएमजी 2' फिल्म के प्रदर्शन और अन्य कई मुद्दों पर यामी ने पत्रिका से खास बातचीत की। बता दें कि यामी ने टीवी से फिल्मों तक, काफी लम्बा सफर तय किया है। उन्होंने साल 2012 में शूजीत सरकार की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'विक्की डोनर' से अपने बॉलीवुड कॅरियर की शुरुआत की। वर्ष 2019 में रिलीज हुई 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक' फिल्म से उन्होंने एक खास मुकाम हासिल किया। उनकी अगली कॉमेडी फिल्म फिल्म 'धूम धाम' जल्द रिलीज होने वाली। वहीं एक रेल दुर्घटना पर आधारित अनटाइटल फिल्म भी उनकी झोली में है। 'लोगों की प्रतिक्रिया अप्रत्याशित' 'ओएमजी-2' पर बात करते हुए यामी ने कहा, 'मैं फिल्म के प्रदर्शन पर खुश हूं। लोगों की प्रतिक्रिया अप्रत्याशित है। मेरे लिए यह प्रदर्शन लोगों के इमोशंस से जुडऩे जैसा है। यह इमोशंस बॉक्स ऑफिस से भी उपर है।’ सामाजिक मुद्दों पर केंद्रित फिल्मों में जोखिम लेने वाली बात पर उन्होंने कहा, 'मैंने अपनी शुरुआत ही सामाजिक मुद्दों पर केंद्रित फिल्मों से की है और आगे भी ऐसी ही फिल्में करती रहूंगी। मेरी पहली फिल्म 'विकी डोनर' थी और वह साल की सबसे हिट फिल्मों में से एक थी। कहानी लिखना राइटर और डायरेक्टर के हाथ में है। इसके बाद कहानी को एक एक्टर के तौर पर पर्दे पर उतारना मेरा काम है जिसे देखकर दर्शकों को झिझक महसूस हो ना हो। यह फिल्म आने वाली पीढ़ी से जुड़ी हुई है। फिल्म में किसी भी भावना से खिलवाड़ नहीं किया गया है।' कलाकारों की तारीफ साथी कलाकारों की तारीफ करते हुए यामी ने कहा, 'अक्षय ने इस फिल्म में अलग किरदार से वापसी की है, जो महत्वपूर्ण है। पंकज त्रिपाठी थिएटर से जुड़े बेहतरीन आर्टिस्ट हैं। बहुत सामान्य आदमी हैं और यही उनकी खूबसूरती है। फिल्म के सभी किरदार पसंद किए जा रहे हैं, यह बड़ी बात है।' 'सभी को बराबरी का मौका मिले' महिला केंद्रित फिल्मों की सफलता और समानता की बात पर उन्होंने कहा, 'शुरू से ही कई ऐसी एक्ट्रेस रही हैं जिनके प्रदर्शन से फिल्में हिट हुई हैं। मैं खुद चाहती हूं कि सभी को बराबरी का मौका मिले। लेकिन यह भी नहीं होना चाहिए कि कोई महिला फिल्म को लीड कर रही है तो फिल्म चलनी ही चाहिए। जेंडर को इसको बीच में नहीं लाना चाहिए। बस कहानी और किरदार अच्छा होना चाहिए।'
Articles