मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी होने की वजह से फिल्म की कमाई में उछाल आने की उम्मीद है। 10 अगस्त को रिलीज हुई रजनीकांत की 'जेलर' लगातार बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। 'जेलर' ने पांच दिनों में दुनिया भर में 350 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। भारत में बात की जाए तो घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले पांच दिनों में यानी सोमवार तक फिल्म ने 178.60 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। 2 नए रिकॉर्ड बनाये फिल्म ने रजनीकांत की 'जेलर' 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म और तीसरी सबसे ज्यादा कमाने करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। फिल्म के तमिल वर्जन ने भारत में 5 दिनों में 139 करोड़ की कमाई की है। नेल्सन दिलीप कुमार के डायरेक्शन में बनी 'जेलर' में रजनीकांत के साथ तमन्ना भाटिया, विनायक, राम्या कृष्णन और वसंत रवि मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म में मोहनलाल, शिव राजकुमार और जैकी श्रॉफ ने कैमियो किया है।
Articles