प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर जाएंगे। जहां सागर जिले में वो कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार मध्य प्रदेश दौरे पर जाएंगे। एमपी के सागर जिले में पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। साथ ही राज्य को कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4000 करोड़ से ज्यादा की रेल और सड़क परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाने वाले हैं। कोटा-बीना परियोजना की बात करें तो इसमें लगभग 2475 करोड रुपए अनुमानित लागत आएगी। ये परियोजना राजस्थान के कोटा और बारां के साथ एमपी के अशोकनगर, सागर और बीना से गुजरने वाली है। इसके अलावा प्रधानमंत्री सागर में संत रविदास के स्मारक स्थल का भूमि पूजन करेंगे। वहां 100 करोड़ से बनने वाली भव्य मंदिर का शिलान्यास भी करेंगे। सुरक्षा टाइटपीएम मोदी के दौरे को लेकर पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता पीएम मोदी के साथ इन कार्यक्रमों में शिरकत करते दिखेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से पीएम मोदी के एमपी दौरे का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी किया गया। जिसके अनुसार पीएम मोदी शनिवार सुबह 11.50 मिनट पर दिल्ली से वायुसेना के विशेष विमान के लिए एमपी के लिए उड़ान भरेंगे। PM मोदी के MP दौरे का मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम - PM मोदी दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 11.50 बजे वायुसेना के विमान से खजुराहो के लिए प्रस्थान करेंगे। - PM मोदी का दोपहर 1 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पर आगमन होगा। - खजुराहो एयरपोर्ट से PM मोदी दोपहर 1.05 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर 2.05 बजे बड़तूमा हैलीपेड पर आएंगे। - जहां से वो कार द्वारा कार्यक्रम स्थल पहुंचेगे। - इसके बाद प्रधानमंत्री दोपहर 2.15 बजे से 2.30 बजे तक संत शिरोमणि रविदास जी के मंदिर एवं स्मारक का भूमिपूजन करेंगे। - दोपहर 2.35 बजे वे बड़तूमा हैलीपेड आएंगे और 2.45 बजे हैलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 3.05 बजे ढाना एयर स्ट्रिप पहुंचेगे। - PM मोदी दोपहर 3.15 बजे ढाना सभा स्थल पहुंचेगे।
Articles