Articles

China में मचाया बाढ़ ने तूफ़ान : कई लोग गायब कई लोगो की मौत, बुरे हो गये चाइना के हालात

Profile

बाढ़ के चलते हेबेई से 17 लाख लोगों को सुरक्षित जगह भेजा गया है। बाढ़ से हुए नुकसान के बाद पुनर्निमाण के काम में चीन को करीब दो साल का समय लग सकता है। चीन के हेबेई प्रांत में बाढ़ का कहर टूटा है। बता दें कि भारी बाढ़ के चलते हेबेई प्रांत में अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है और 16 अन्य लापता हैं। चीन के सरकारी मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने यह जानकारी दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्राकृतिक आपदा के चलते चीन के हेबेई प्रांत को करीब 95.811 बिलियन युआन के नुकसान का अनुमान है। 17 लाख लोगों ने किया पलायन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बाढ़ के चलते हेबेई से 17 लाख लोगों को सुरक्षित जगह भेजा गया है। बाढ़ से हुए नुकसान के बाद पुनर्निमाण के काम में चीन को करीब दो साल का समय लग सकता है। चीन के वित्त मंत्रालय और आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने बाढ़ प्रभावितों के लिए 1.46 बिलियन युआन की राहत राशि का एलान किया है। यह राशि बीजिंग, तियानजिन, हेबेई, जिलिन और हेलोंगजियांग के बाढ़ प्रभावितों में बांटी जाएगी। चीन की केंद्र सरकार ने बाढ़ नियंत्रण और आपदा प्रबंधन के लिए कुल 7.7 बिलियन युआन की राशि जारी की गई है। बता दें कि भारी बारिश और तूफान से चीन का हेबेई प्रांत बुरी तरह प्रभावित है। भारी बारिश और तूफान के चलते ही हेबेई में बाढ़ आई। हेबेई प्रांत के कार्यकारी उप-गवर्नर झांग चेंगझोंग ने बाढ़ में मारे गए लोगों और उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान मृतकों की याद में मौन भी रखा। कुदरत का कहर बरप रहा है. जलवायु परिवर्तन (Climate Change) की वजह से पहले भयंकर सूखे और गर्मी की मार पड़ी. अब चीन में तूफान डोकसूरी की वजह से भीषण बारिश हो रही है. बीजिंग और उसके आसपास के इलाके बाढ़ के पानी से जलमग्न हो गए हैं. बाढ़ की वजह से चीन के कई इलाकों की फसल पानी में बह गई है. अब स्थिति ऐसी बनने जा रही है कि चीन ने आने वाले दिनों में खाने के अनाज के लाले पड़ने वाले हैं. पिछले साल भीषण गर्मी की वजह गेहूं का उत्पादन पहले तबाह हो चुका है. अब भारी बारिश की वजह से चावल की फसल भी बर्बाद हो चुकी है. चीन के कृषि मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि देश का कृषि उद्योग पूरी तरह से तबाह हो चुका है. क्लाइमेट चेंज से चीन काफी प्रभावित हुआ है. पहले भीषण गर्मी और अब बारिश ने चीन को हाशिए पर ला खड़ा किया है. कृषि प्रभावित होने की वजह से आने वाले दिनों में महंगाई और भुखमरी चीन के कमर तोड़ने को तैयार बैठा है. अब देखना होगा कि कम्युनिस्ट सरकार देश की जनता के लिए क्या महत्वपूर्ण कदम उठाती है.