धार्मिक यात्रा के दौरान 31 जुलाई को हुए बवाल के बाद नूंह में धीरे-धीरे शांति बहाल हो रही है। 12 दिन से बंद स्कूल और अन्य शैक्षणिक संस्थान शुक्रवार को खोले जा रहे है। इसके अलावा, हरियाणा राज्य परिवहन विभाग की बस सेवाएं भी पूरी तरह से बहाल कर दी जाएंगी।हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के 12 बाद आज शुक्रवार से स्कूल और अन्य शैक्षणिक संस्थान खुल रहे है। इसके साथ ही हरियाणा राज्य परिवहन विभाग की बस सेवाएं भी पूरी तरह से बहाल कर दी जाएंगी। वहीं बैंक और एटीएम सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक खुले रहेंगे। ये आदेश नूंह के डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने धारा-144 के नए आदेश जारी किए हैं। वहीं, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के एक प्रतिनिधि मंडल ने हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया। बता दें कि नूंह में 31 जुलाई को सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद हालात खराब हो गए थे। नूंह हिंसा में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कई अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया और सैंकड़ों को लोगों को गिरफ्तार किया। नूंह में आज से खुले स्कूल 12 बाद नूंह में जनजीवन लौट रहा है। आज से हरियाणा राज्य परिवहन की बस सेवाएं भी पूरी तरह से बहाल होंगी। एटीएम सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक खुले रहेंगे। इसके साथ ही पांच घंटों के लिए बैंक सर्विस भी मिलेगी। हालांकि पुलिस की ओर से कोई पाबंदी नहीं है, लेकिन हर जगह पुलिस का पहरा रहेगा। नूंह में हुई हिंसा के बाद दूसरी बार आज शुक्रवार को जुम्मे की नमाज है ऐसे में गुरुग्राम पुलिस ने कहा है कि जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई पाबंदी नहीं है। मुस्लिम समाज के लोग पहले की तरह की अपनी जुम्मे की नमाज पढ़ सकते है। गुरुग्राम की पुलिस कमिश्नर कला रामचंद्रन ने कहा कि खुद मुस्लिम समाज अपनी मर्जी से कोई फैसला लेता है तो वो उनकी अपनी मर्जी है। बता दें कि बीते जुम्मे की नमाज के दिन मुस्लिम समाज ने खुद ही फैसला लिया था कि घरों में ही वो नमाज पढ़ेंगे। 356 लोग गिरफ्तारअब तक 153 एफआईआर दर्ज, नूंह हिंसा मामले में हरियाणा पुलिस ने अब तक कुल 153 एफआईआर दर्ज की गई हैं। बीते दिो दिनों में 11 नई एफआईआर लिखी गई। वहीं अब तक 365 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 111 लोगों को हिरासत में लिया गया है। नूंह हिंसा के बाद गुरूग्राम में सोहना समेत पटौदी और गुरुग्राम शहर के अंदर जो हिंसा घटनाएं हुई थी उसमें यह सभी मामले दर्ज किए गए हैं। प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि पुलिस की अलग अलग टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दे रही हैं। हिंसा के किसी भी आरोपी को बक्शा नहीं जाएगा।
Articles