रजनीकांत एक बार फिर से फुल ऑन एक्शन के साथ बिग स्क्रीन पर लौट चुके हैं। उनकी फिल्म जेलर सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म में तमन्ना भाटिया-जैकी श्रॉफ जैसे बड़े सितारों ने कैमियो किया है। इस फिल्म के थिएटर में आते ही बाहर फैंस का जमावड़ा लग चुका है। मूवी देख चुके दर्शकों को कैसी लगी जेलर यहां पर पढ़ें ट्विटर रिव्यू। गदर 2' और 'ओह माय गॉड-2' सिनेमाघरों में दस्तक दे, उससे पहले साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और तमन्ना भाटिया स्टारर फिल्म 'जेलर' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। साउथ के भगवान कहे जाने वाले रजनीकांत के करियर की ये 169वीं फिल्म है। उनकी साउथ के साथ-साथ हिंदी में भी एक अच्छी खासी प्रशंसकों की लिस्ट है। उनकी फिल्म के आते ही साउथ में एक फेस्टिवल जैसा माहौल बन चुका है। जगह-जगह पर साउथ सुपरस्टार के होर्डिंग लगे हैं। कैसा है दर्शको का रिएक्शन - रजनीकांत के अलावा तमन्ना भाटिया और जैकी श्रॉफ सहित 'जेलर' में कई ए लिस्टर्स सितारों ने कैमियो किया है। रजीनकांत की फिल्म की टिकट भले ही कितनी भी महंगी हो, लेकिन नके फैंस थिएटर के बाहर लाइन लगाकर खड़े हुए हैं। थिएटर के बाहर क्रैकर्स, मिल्क और ढोल नगाड़ों के साथ साउथ स्टार की फिल्म का स्वागत किया गया है। 'जेलर' के फर्स्ट शो को देखने के बाद ट्विटर पर लोग रजनीकांत की फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। रजनीकांत की जेलर के रिलीज होने पर तमिलनाडु और कर्नाटक में कई कंपनियों ने छुट्टी तक की घोषणा कर दी। हालांकि, रजनीकांत की जेलर ने ऑडियंस को इम्प्रेस किया है या नहीं, चलिए बिना देरी किये देखते हैं ट्विटर पर लोगों का क्या कहना है। एक यूजर ने 'जेलर' के क्लाइमेक्स की तारीफ करते हुए लिखा, "इंडियन सिनेमा के इतिहास में ये आज तक का सबसे बेस्ट क्लाइमैक्स है"। सिंगापुर मैं जेलर ली रिलीज के बाद मनाया गया जश्न - रजनीकांत के लिए दुनियाभर में दीवानगी देखने को मिलती है। उनका फैंडम बहुत बड़ा है। रजनीफैंस ने सिंगापुर थिएटर का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें फैंस उनके पोस्टर पर फैंस माला चढ़ा रहे हैं। दुसरे यूजर ने लिखा, "ये एक सीन ही काफी है, आपका पैसा वसूल है। थिएटर में धमाका"। अन्य यूजर ने लिखा, "ये व्यक्ति फिल्म में कुछ एड नहीं करता, लेकिन फिल्म को ग्रैंड कैसे बनाना है, अच्छे से जानता है। इनके फिल्म में सीन्स बहुत ही ज्यादा इफेक्टिव है"।
Articles