Articles

Five Major Earthqaukes In India: भारत में आए 5 सबसे भयानक भूकंप, जिसने मचाई थी जबरदस्त तबाही

Profile

किस तरह प्राकृतिक आपदा कुछ ही पलों में हजारों लोगों की जानें ले सकती है उसकी एक बानगी सोमवार (6 फरवरी) को तुर्किये और सीरिया (Turkey Earthquake) में देखी गई है। तुर्किये और सीरिया में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप ने 2500 से ज्यादा लोगों की जानें ले ली। सोमवार को तुर्किये के नूर्दगी से 23 किमी पूर्व में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया। तकरीबन एक मिनट तक आए इस भूकंप की वजह से कई इमारतें धराशायी हो गईं है।