Articles

IND vs WI 3rd T20: अकील हुसैन से लेकर निकोलस पूरण तक, तीसरे T20 में ये 5 खिलाड़ी लूटेंगे महफिल

Profile

पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम की भिड़ंत वेस्टइंडीज के साथ होगी। सीरीज में खुद को जीवित रखने के लिए हार्दिक पांड्या एंड कंपनी को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। भारतीय टीम अब तक दोनों मैचों में शानदार फॉर्म में नजर आए तिलक से एक और धमाकेदार पारी की उम्मीद करेगी। वहीं पूरन गुयाना के इसी मैदान पर एक और धमाका करना चाहेंगे। नयी दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। मंगलवार की शाम भारतीय टीम की साख दांव पर होगी। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में सीरीज में खुद को जीवित रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। करो या मरो मुकाबले में सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, गिल जैसे बल्लेबाजों से टीम धमाकेदार पारी की उम्मीद करेगी। वहीं, कैरेबियाई टीम निकोलस पूरन के बल्ले से एक और धमाकेदार पारी की आस में होगी। आइए आपको बताते हैं उन पांच खिलाड़ियों के नाम, जो तीसरे टी-20 में अपने प्रदर्शन से गुयाना में महफिल लूट सकते हैं। 1 .निकोलस पूरन दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज की जीत के हीरो निकोलस पूरन से टीम एक और धमाकेदार पारी की उम्मीद करेगी। पूरन ने दूसरे टी-20 में विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए महज 40 गेंदों पर 67 रन ठोकते हुए मैच को एकतरफा कर डाला था। 2. हार्दिक पांड्या कप्तान हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन आखिरी टी-20 मैच में गेंद से जोरदार रहा था। पांड्या ने वेस्टइंडीज की पारी के पहले ही ओवर में दो बड़े विकेट निकाले थे। गेंद के साथ-साथ पांड्या अपना दिन होने पर बल्ले से भी तबाही मचाने का दमखम रखते हैं। करो या मरो मुकाबले में कप्तान हार्दिक जोरदार प्रदर्शन करना चाहेंगे। 3. युजवेंद्र चहल सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में युजवेंद्र चहल ने एक ही ओवर में लगभग भारतीय टीम के लिए हारी हुई बाजी को पलट ही दिया था। चहल से तीसरे टी-20 में भी कप्तान हार्दिक पांड्या दमदार प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे। भारतीय स्पिनर ने दूसरे मुकाबले में 19 रन खर्च करते हुए दो बड़े विकेट अपने नाम किए थे। वहीं, वह पहले मैच में भी काफी किफायती रहे थे। 4. तिलक वर्मा तिलक वर्मा को अब तक खेले गए दोनों ही टी-20 मुकाबले में कैरेबियाई बॉलिंग अटैक खूब रास आया है। तिलक ने पहले मैच में 22 गेंदों पर 39 रन की तेज तर्रार पारी खेली थी, तो दूसरे मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए जोरदार अर्धशतक जमाया था। ऐसे में भारतीय टीम के लिए करो या मरो मुकाबले में भी तिलक अपने बल्ले से छाप छोड़ना चाहेंगे। 5. अकील हुसैन कैरेबियाई टीम के इस गेंदबाज ने अब तक खेले गए दो टी-20 मैचों में भारतीय बल्लेबाजों का जमकर जीना हराम किया है। पहले मैच में बेहद किफायती रहते हुए अकील ने शुभमन गिल का बड़ा विकेट झटका था। वहीं, दूसरे मैच में उन्होंने तिलक वर्मा और संजू सैमसन को पवेलियन की राह दिखाई थी। ऐसे में तीसरे टी-20 में भी वेस्टइंडीज टीम अपने ट्रंप कार्ड से कुछ ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।