Articles

जहाँ ग़दर-2 की टिकेट तेज रफ़्तार से बिक रही है , वही ओएम्जी-2 का हल

Profile

सनी देओल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गदर 2 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल आज से करीब 22 साल पहले अभिनेता की फिल्म गदर ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहराया था। लोगों को फिल्म खूब पसंद आई थी और इसने अच्छी कमाई की थी। अब एकबार फिर से दर्शकों को गदर 2 का बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में सनी देओल तारा सिंह के किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं अमीषा पटेल सकीना बनी हैं। अब इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर ओएमजी 2 से टक्कर होने वाली है। एक इंटरव्यू के दौरान सनी देओल से बॉक्स ऑफिस क्लैश के बारे में पूछा गया तो उनको 22 साल पहले रिलीज हुई अपनी फिल्म 'गदर' और आमिर खान की 'लगान' का हाल याद आ गया। तो चलिए जानते हैं कि अभिनेता ने क्या कहा- सनी देओल की गदर और ओएमजी 2 को एक बड़े बॉक्स ऑफिस क्लैश के रूप में देखा जा रहा है। सनी देओल ने इसपर रिएक्शन दिया है। अभिनेता को 22 साल पहले रिलीज हुई गदर और लगान की याद आ गई। इस दौरान अभिनेता से फिर बॉक्स ऑफिस क्लैश पर सवाल किया गया। इसपर सनी देओल ने कहा कि उनको नहीं पता था कि दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करेंगी और क्या होगा। अभिनेता ने कहा कि इस दौरान कई लोगों ने लगान का पक्ष लिया था। सनी देओल ने कहा कि तब बहुत लोगों ने कहा था कि 'लगान' चल जाएगी लेकिन गदर नहीं, लेकिन एक्टर ने तब इस पर ज्यादा नहीं सोचा और कहा था कि चलो देखा जाएगा क्या होता है। लेकिन गदर की रिलीज के बाद सनी देओल हैरान रह गए थे। उनकी 'गदर: एक प्रेम कथा' ने 'लगान' के मुकाबले काफी तगड़ा बिजनेस किया था। हालांकि सनी देओल का कहना है कि वह इसे तुलनात्मक नजरिए से नहीं देखते। सनी देओल आगे कहते हैं कि 'लगान' भी एक अच्छी फिल्म थी। हालांकि उन्होंने अभी तक यह इसे देखा नहीं है। 'लगान' को भारत की तरफ से ऑस्कर नॉमिनेशन के लिए भी भेजा गया था। खैर अब लोगों को गदर 2 का बेसब्री से इंतजार है। वहीं गदर 2 और ओएमजी 2 दोनों की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। तो चलिए जानते हैं कि एडवांस बुकिंग में दोनों फिल्म की क्या स्थिति है रिपोर्ट के मुताबिक 'गदर 2' ने अभी तक पहले दिन के तकरीबन 3.30 करोड़ के टिकट बेच दिए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि पहले दिन इस फिल्म के टिकट का आंकड़ा एडवांस बुकिंग में 10 करोड़ तक पहुंच जाए। वहीं ओएमजी 2 की बात करें तो पहले दिन के लिए अभी तक करीबन 65 लाख टिकट एडवांस बुकिंग में बुक हुए हैं, हालांकि यह आंकड़ा ब्लॉक सीट्स को छोड़कर है।