Articles

एक तरफ उठी डोली तो दूसरी तरफ अर्थी, मच गई चीख-पुकार ,बहन की शादी में गई भाई की जान

Profile

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक शादी-समारोह के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया. यहां दुल्हन एक तरफ जब फेरे ले रही थी, उसी दौरान जनरेटर का तार जोड़ते समय उसके भाई की मौत हो गई. घटना के बारे में दुल्हन को सुबह पता चला तो वह शव की तरफ दौड़ गई. घर में सभी महिलाओं में चीख-पुकार मच गई. पूरे गांव में इस घटना के बाद मातम पसर गया. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बेलकुर गांव में रविवार रात शादी समारोह में एक तरफ दुल्हन फेरे ले रही थी, वहीं जेनरेटर का तार जोड़ते समय करंट की चपेट में में आने से उसके भाई अनीश की जान चली गई. दुल्हन किरन को इस घटना की जानकारी नहीं देकर परिजनों ने शादी कार्यक्रम संपन्न कराया. इसके बाद जब भाई की मौत की खबर सुनी तो बहन रोते हुए शव की तरफ दौड़ पड़ी. सोमवार सुबह विदाई के समय भाई को नहीं देखा बहन ने उसके बारे में पूछा. इसी दौरान घर की महिलाएं दहाड़ मारकर रोने लगीं. भाई की मौत की जानकारी होने के बाद बहन रोते हुए शव की तरफ दौड़ पड़ी. किसी तरह लोगों ने उसे रोका और गाड़ी में बैठाकर उसकी विदाई की. इस दौरान पुलिस को सूचना दिए बिना परिजनों ने दाह संस्कार कर दिया. बेलकुर गांव निवासी जंगीलाल की बेटी किरन की रविवार को शादी थी. बारात मऊ जिले के भैरवपुर मधुबन से आई थी. रात 12 बजे दुल्हन किरन जब फेरे ले रही थी, उसीसमय अचानक बिजली चली गई. किरन का भाई अनीश जेनरेटर चालू कराने के लिए पहुंच गया. उसने कर्मचारियों को नहीं बुलाया. वह खुद जेनरेटर चालू करने के लिए चला गया गया तो घटना हो गई दो वर्ष पहले हुई थी अनीश की शादी जनरेटर का तार जोड़ते समय करंट की चपेट में आने से दुल्हन किरन के भाई अनीश की मौके पर ही मौत हो गई. सात भाई-बहनों में अनीश दूसरे नंबर का था. उसकी शादी दो वर्ष पहले देवरिया जिले के ग्राम करुअना में हुई थी. हादसे के बाद पत्नी और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.