खास बातें Baba Bageshwar Dham in Patna : बाबा हनुमंत कथा स्थल पर बने मंच पर पहुंचे। करीब 15 मिनट तक श्रद्धालुओं ने जय श्री राम और जय हनुमान के जयकारे लगाए। बाबा ने हाथ उठाकर सभी का अभिनंदन किया। बाबा ने श्रद्धालुओं से पूछा- का हाल बा रऊआ? लाइव अपडेट 07:32 PM, 17-MAY-2023 एयरपोर्ट पर मनोज तिवारी फिर साथ दिखे पंडित धीरेंद्र शास्त्री तिरेत पाली मठ से सीधे एयरपोर्ट पहुंचे। यहां उनके समर्थकों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। समर्थकों ने बागेश्वर धाम वाले बाबा का दर्शन पाने के लिए एयरपोर्ट पर खड़े थे। उनके साथ मनोज भी मौजूद थे। मनोज तिवारी पहले दिन भी बाबा के साथ आए थे। वापस जाते समय भी वह बाबा के साथ दिखे। मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बाबा के साथ पटना से बागेश्वर धाम जाऊंगा। कालिख पोतने के विवाद पर मनोज तिवारी ने कहा कि जिन्होंने भी बाबा के पोस्टर पर कालिख पोती, उन्होंने अपने मुंह पर कालिख पोती। बाबा बोले- सितारों को आंखों को महफूज रखना पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने शायरी सुनाते हुए अपनी कथा का समापन किया। उन्होंने कहा कि सितारों को आंखों को महफूज रखना क्योंकि बहुत देर तक रात ही रात होगी, मुसाफिर हो तुम भी, मुसाफिर हैं हम भी...बाला जी ने चाहा तो किसी मोड़ पर फिर मुलाकात होगी। इसके बाद तिरेत पाली मठ के महाराज जी यह तिरेत पाली मठ भारत के नंबर एक में है। इस तरह की कथा एक बार नहीं, अगर बार-बार हो, अनेक बार हो तो तिरेत पाली मठ ऐसी कथा का आयोजन करवाने में सक्षम है। इसी बीच बक्सर से आए एक साधु ने हिन्दू राष्ट्र की बात का मंच पर बैठे संत ने समर्थन किया। उन्होंने कहा बाबा हिन्दू राष्ट्र की तरफ अग्रेसर हो रहे हैं। मैं आप सभी को कह दूं कि 2027 तक भारत हिन्दू राष्ट्र ने नाम से जाना जाएगा। इससे पहले हमने कहा था कि 2020 तक राम मंदिर का निर्माण प्रारंभ होगा, भगवान की कृपा हुई सही में 2020 में राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा। 2027 तक कोई कितना भी जोड़ लगा ले भारत हिन्दू राष्ट्र के नाम से जाना जाएगा। बिहार में रामराज्य की बहार आ जाएगी बाबा ने कहा कि जो जैसा कर्म करेगा उसे जीते जी यहीं भोगना पड़ेगा। आज ही यह हनुमंत कथा सुनकर आप रामचरित्र का पाठ करने लगेंगे तो बिहार को पिछड़ा कहने वाले लोगों को तमाचा लग जाएगा। जिस दिन बिहार की 5 करोड़ आबादी माथे पर तिलक लगातार टेम्पो में, रिक्शा में, ट्रेन में, ऑफिस में जाने लगेगी तो समझना बिहार में रामराज्य की बहार आ जाएगी। हम तो आज जा रहे हैं लेकिन वादा करके जा रहे कि हम फिर आएंगे। 03:33 PM, 17-MAY-2023 तब तन में प्राण रहेंगे, तब तक आते रहेंगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि बहुत आनंद आया बिहार में। यहां हनुमान जी की इतनी कृपा बरसी कि सब भूत भाग गए। आप सब मेरी आत्मा हो। जब तक मेरे तन में प्राण रहेंगे, तब हम बिहार आते रहेंगे। जितने युवान यहां बैठे हैं, आप सबसे हमारा भाई नजर आता है। इसके बाद बाबा भोजपुरी में भजन गाने लगे। 03:21 PM, 17-MAY-2023 श्रद्धालुओं से पूछा- का हाल बा रऊआ? बाबा ने श्रद्धालुओं से पूछा- का हाल बा रऊआ। बाबा ने कहा कि इत्र से कपड़े महकाना सरल है लेकिन अपने चरित्र से खुद को खुशबूदार बनाना आवश्यक है। पटना की सड़कों पर पोस्टर फाड़ने के सवाल पर बोले कि कागज फोटो से निकाल सकते हो, पोस्टर फाड़ सकते हो लेकिन बिहार वासियों के दिल में जो बाबा बागेश्वर बैठे हैं उसे कैसे निकालोगे। इस बाबा भजन गाने लगे। 03:01 PM, 17-MAY-2023 Dhirendra Shastri Patna : बाबा बोले- 5 करोड़ लोग तिलक लगाने लगे तो बिहार में राम राज्य की बहार आएगी बागेश्वर धाम वाले बाबा के हनुमंत कथा का आज पांचवा दिन है। पटना के नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के हनुमंत कथा वाचन से पहले ही पूरा पंडाल श्रद्धालुओं की भीड़ से भर गया। पिछले चार दिनों ज्यादा आज भीड़ उमड़ी है। पंडाल के अलावा पूरे मैदान में बिहार के विभिन्न हिस्सों के अलावा उत्तर प्रदेश मध्यप्रदेश, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, झारखंड, बंगाल, नेपाल समेत कई दूरदराज के इलाकों से श्रद्धालु पहुंचे हैं। तेज गर्मी में भी श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हो रहा। बुधवार दोपहर गांधी मैदान स्थित होटल से निकलकर बाबा सीधे नौबतपुर के तरेत पाली मठ पहुंचे। यहां उन्होंने राघवेंद्र सरकार मठ स्थित राम जानकी मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद महंत सुदर्शनाचार्य से आशीर्वाद लिया। इसके बाद बाबा हनुमंत कथा स्थल पर बने मंच पर पहुंचे। बाबा के पहुंचते ही करीब 15 मिनट तक महिलाओं और पुरुषों श्रद्धालुओं ने जय श्री राम और जय हनुमान के जयकारे लगाए। बाबा ने दोनों हाथ को जोड़कर समर्थकों को प्रणाम किया। उन्होंने हाथ उठाकर सभी का अभिनंदन किया।
Articles