ज्ञानपुर। विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज और भदोही के वुडवर्ड स्कूल के 11वीं के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रयोगशाला का भ्रमण किया। डीबीटी स्टार कॉलेज स्कीम के तहत विज्ञान संकाय की ओर से उन्हें आमंत्रित किया गया था। प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर डॉ. रश्मि सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को आधारभूत विज्ञान की तरफ आकर्षित करना है। विद्यार्थियों को मेडिकल या इंजीनियरिंग के अलावा बेसिक विज्ञान के क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों की जानकारी भी दी गई। विद्यार्थियों ने पहले वनस्पति विज्ञान की प्रयोगशाला का भ्रमण किया। जिसमें उन्होंने कैमरा युक्त सूक्ष्मदर्शी, जल शुद्धिकरण यूनिट को देखा साथ ही प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया में ऑक्सीजन का निकलना जैसे अन्य महत्वपूर्ण प्रयोगों को करके भी समझा। प्रयोगशाला का भ्रमण डॉ.कल्पना अवस्थी कोर्स कोऑर्डिनेटर के नेतृत्व में किया। इस मौके पर रत्नेश सोनी, अरुण कुशवाहा, विनोद यादव, एसपी मिश्रा, प्रियंका श्रीवास्तव, शेफाली सिंह, शिखा मेहता आदि रहीं।
Articles