अंकित कुमार सिंह/सीवान. बिहार के सीवान में इन दिनों एक मोर चर्चा का विषय बन गया है. मोर अपने करतब या नाच को लेकर चर्चा में नहीं है बल्कि पुलिस के हाथ चढ़ने के बाद चर्चा में आ गया है. दरअसल, जिले के बड़हरिया थाने के रिहायशी इलाके में डीएसपी फिरोज आलम के हाथ एक मोर चढ़ गया. जब उन्होंने अपनी आईडी से मोर के साथ तस्वीर फेसबुक पर डाली तो शुरु में लगा कि आखिरकार किस जुर्म में मोर पुलिस के हाथ चढ़ गया. लोगों को लगा कि मोर भी कोई जुर्म कर सकता है क्या. हालांकि बाद में लोगों को मालूम पड़ा कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से मोर को पकड़ा गया था. हालांकि डीएसपी का मोर के साथ तस्वीर सीवान में जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. सीवान सदर के डीएसपी फिरोज आलम विभागीय शेड्यूल के अनुसार बड़हरिया थाने का निरीक्षण के लिए पहुंचे हुए थे. थाने के सभी अधिकारी और पुलिस जवानों के साथ विधि व्यवस्था निष्पादित किए गए मामले सहित अन्य जानकारी हासिल कर रहे थे. इसी दौरान उड़ता हुआ एक मोर थाना क्षेत्र के रिहायशी इलाकों में आ गया. जिसकी जानकारी डीएसपी फिरोज आलम को पड़ी. उन्होंने तुरंत मोर पकड़ने का निर्देश दिया. जिसके बाद मोर को पकड़कर पुलिस जवानों ने डीएसपी फिरोज आलम को सौंपा. पुलिस जवानों एवं पुलिस पदाधिकारियों के बीच डीएसपी के हाथ में मोर को देखकर लोग असमंजस में पड़ गए. लोगों को लगा कि किसी जुर्म में मोर को पकड़ा गया है. डीएसपी का यह तस्वीर अब वायरल हो चुकी है. वन विभाग को डीएसपी ने सुपुर्द कर दिया मोर डीएसपी फिरोज आलम ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से मोर को पकड़ा गया था. अगर रिहायशी इलाके में मोर को छोड़ दिया जाता तो कोई उसे पकड़कर ले जाता या उसे कोई मार देता. इस वजह से उसे पकड़वाकर वन विभाग को सूचना देकर उसे सुपुर्द कर दिया गया. उन्होंने बताया कि मोर देश का राष्ट्रीय पक्षी है.ऐसे भी आज के वक्त में काफी कम मोर दिखने को मिल रहा है. सुरक्षा के साथ संरक्षण देना भी जरूरी है. उन्होंने बताया कि मोर कहीं से भटककर थाने से कुछ हीं दूरी पर स्थित रिहायशी इलाके में आ गया था. जिस वजह से उसे पकड़ना पड़ा और वन विभाग को सौंपना पड़ा.
Articles