Swimmer Safety Device: स्विमिंग नहीं आती फिर भी आपको अब गहरे पानी में जाने पर डर नहीं लगेगा और उसके पीछे वजह है ये छोटा सा डिवाइस जो जोरदार तरीके से काम करता है. Swimming Device: स्विमिंग के दौरान कई बार ऐसा होता है जब आप गहरे पानी में चले जाते हैं और खुद को संभाल नहीं पाते हैं. ऐसी स्थिति में आप गहरे पानी में डूब सकते हैं. ऐसी स्थिति से तकरीबन हर तैराक गुजरता है. हालांकि इस स्थिति से बच पाना काफी मुश्किल होता है. खास तौर से उस दौरान जब आप काफी देर से तैराकी कर रहे हों, ऐसा इसलिए है क्योंकि काफी ज्यादा थक जाने के बाद सर्वाइव कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है. अगर आप भी स्विमिंग करते हैं और ऐसी किसी भी स्थिति से खुद को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसे गैजेट के बारे में बताने जा रहे हैं जो तैराकी करने के दौरान आपको पानी में डूबने से बचा सकता है, साथ ही साथ आपको सुरक्षित तरीके से पानी से बाहर भी निकाल सकता है. कौन सा है यह गैजेट जिस गैजेट के बारे में हम बात कर रहे हैं उसका नाम Goksu Portable Wearable Safety Inflatable Rescue Life Jacket Device है. जैसा कि हमने आपको पहले बताया यह किसी स्मार्ट वॉच जैसा नजर आता है लेकिन स्मार्ट वॉच से आकार में थोड़ा सा बड़ा रहता है. यह डिवाइस एक नहीं बल्कि कई यूनिट्स से मिलकर बना होता है जो गहरे पानी में जाने पर आपको पूरी तरह से सुरक्षित रखता है. अगर आप स्विमिंग सीख रहे हैं या फिर आपके घर में कोई स्विमिंग सीख रहा है तो आप उसके लिए यह गैजेट खरीद सकते हैं और उसे पानी में डूबने से बचा सकते हैं. किस तरह से काम करता है या गैजेट असल में यह इनफ्लैटेबल रेस्क्यू लाइफ जैकेट असल में कार्बन डाइऑक्साइड सिलेंडर की मदद से काम करता है. इस डिवाइस में आप कार्बन डाइऑक्साइड सिलेंडर को फिट कर सकते हैं, इतना ही नहीं इसमें एक एयर बलून होता है जो इस कार्बन डाइऑक्साइड सिलेंडर के साथ एक्टिवेट हो जाता है और तुरंत ही डूबते हुए शख्स को पानी से बाहर निकाला जाता है. क्या पूरा सेटअप कार में लगे हुए एयरबैग की तरह होता है लेकिन आकार में छोटा होता है इसके बावजूद इसमें इतनी ज्यादा शक्ति होती है कि यह 5 से 6 फीट के वजनदार इंसान को कुछ ही सेकंड में पानी की गहराई से बाहर निकाल सकता है. इसकी कीमत ₹5000 से लेकर ₹25000 के बीच शुरू होती है।
Articles