Articles

Varanasi Weather Alert: वाराणसी में प्रचंड गर्मी, जानिए क्या है मौसम विभाग की भविष्यवाणी

Profile

वाराणसी. Varanasi Weather Update- उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) में मौसम का कहर जारी है. बीते पांच दिनों से प्रचंड गर्मी के कारण लोग बेहाल और परेशान है. गर्मी के थर्ड डिग्री टॉर्चर के बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि वाराणसी और आस पास के जिलों के 14 मई को तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. ऐसे में इस वीकेंड पर गर्मी का सितम लोगों पर कहर बरपाएगी. आईएमडी के वेबसाइट के मुताबिक,13 मई शनिवार को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस होगा जबकि अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के करीब जाएगा.वहीं बात 14 मई की करें तो न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस का उछाल आ सकता है. इसके अलावा दोपहर के समय लू के थपेड़े भी लोगों को और परेशान कर सकतें है. एक ओर जहां गर्मी अपना प्रचंडता दिखा रही है तो वहीं दूसरे तरफ सड़को पर दोपहर के समय इसका असर भी दिख रहा है. सड़के आम दिनों की अपेक्षा खाली नजर आ रही है.