मुंबई. Taarak Mehta Ka Ooltah Chasmah Controversy: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी का सबसे चर्चित शो रहा है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से शो विवादों में घिरा हुआ है. शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेष लोढा और प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी के बीच अभी मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि उनपर जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल (Jenifer Mistry Bansiwal) ने कथित तौर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. जेनिफर शो में मिसेज रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभा रही थीं. उन्होंने इस साल मार्च में शो छोड़ दिया था. सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है जोकि कथित पर जेनिफर की है. इसमें उन्होंने यौन शोषण होने की बात कही है. मामला सामने के आने का बाद मुंबई पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी (Asit Kumar Modi) और क्रू के 2 मेंबर के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप हैं. हालांकि प्रोड्यूसर ने आरोपों खंडन किया है. उनका कहना है कि लोग उन्हें बदनाम कर रहे हैं. पुलिस अधिकारी ने कहा कि शिकायत में नामजद लोगों के बयान दर्ज किए जाने के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी. मुंबई की पवई पुलिस को ईमेल के जरिए एक्ट्रेस से लिखित शिकायत मिली है. इस शिकायत में प्रोड्यूसर और क्रू के 2 सदस्यों के खिलाफ शिकायत की गई थी. एक्ट्रेस ने उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं.
Articles