नई दिल्ली. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां रणनीति तैयार कर रही हैं. विपक्ष जहां एकजुट होकर केंद्र में शासित एनडीए नीत भाजपा सरकार (BJP Government) को उखाड़ने की कोशिश में है. वहीं, क्षेत्रीय दल अकेले चुनाव लड़ने का दंभ भी भर रहे हैं. ओडिशा के बीजू जनता दल (BJD) ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में किसी पार्टी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ने की बजाय अकेले मैदान में उतरने का ऐलान किया है. अब तक बीजेडी अकेले ही लोकसभा (Lok Sabha) चुनाव लड़ती रही है. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में उनकी पार्टी बीजू जनता दल (BJD) अपने बूते मैदान में उतरेगी जैसा कि उसने ‘हमेशा’ किया है. अपने राज्य से जुड़े विकास के मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के साथ बैठक के बाद राष्ट्रीय राजधानी में मीडिया से बात करते हुए पटनायक ने कहा कि नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) का भुवनेश्वर आकर उनसे मिलना एक ‘शिष्टाचार भेंट’ थी. उन्होंने कांग्रेस (Congress) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) दोनों से समान दूरी बनाए रखने की अपनी पार्टी की स्थिति को एक बार फिर से दोहराया.
Articles