दुर्गेश सिंह राजपूत/नर्मदापुरम. ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान ट्रेनों में बढ़ती हुई यात्रियों को संख्या को देखते हुए रेल प्रशासन ने कई समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इस क्रम में बिहार से आंध्र प्रदेश के यात्रियों को सहूलियत देने के लिए सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद के बीच तीन-तीन ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. मध्य प्रदेश के यात्रियों के लिए यह समर स्पेशल ट्रेन इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना स्टेशन से होकर गुजरेगी. डीआरएम के पीआरओ, भोपाल मंडल सूबेदार सिंह ने बताया कि रेल प्रशासन के द्वारा शुरू की जा रही स्पेशल ट्रेन संख्या 07419 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 13, 20 और 27 मई, 2023 (शनिवार) को सिकंदराबाद स्टेशन से 15.15 बजे पहुंच कर फिर अगले दिन 05.10 बजे इटारसी स्टेशन पहुंच कर, 05.20 बजे इटारसी स्टेशन से गुजरते हुए 23.15 बजे दानापुर स्टेशन पर पहुंचेगी. इसी प्रकार, स्पेशल ट्रेन संख्या 07420 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 15, 22 और 29 मई, 2023 (सोमवार) को दानापुर स्टेशन से 14.00 बजे पहुंच कर अगले दिन 07.50 बजे इटारसी स्टेशन पहुंच कर, 08.00 बजे इटारसी स्टेशन से गुजरते हुए 23.50 बजे सिकंदराबाद स्टेशन पर पहुंचेगी.
Articles