हाइलाइट्स कम्पोस्ट को बनाने के लिए धान की पुआल को भिगोना होता है. मशरूम में इसी कंपोस्ट का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. मशरूम की फसल 4 से 5 महीने में तैयार हो जाती है. नई दिल्ली. नए बिजनेस आप खेती का विकल्प भी चुन सकते हैं. आज के दौर में कई पड़े लिखे युवा खेती को अपना प्रोफेशन बना रहे हैं. इतना ही नहीं खेती से लाखों की कमाई भी कर रहे हैं. आप कम पैसों में मशरूम की खेती (mushroom farming) करके मोटा मुनाफा कमा सकते हैं. आज के टाइम में मशरूम की डिमांड भी बहुत ज्यादा है. इसके लिए आपको कोई खुला या बड़े खेत की जरूरत नहीं होगी घर की चार दीवारी (Earn money from home) में ही आपकी कमाई शुरू हो जाएगी और न ही इसके लिए कोई खास ट्रेनिंग लेने की जरूरत होती है. मशरूम का व्यवसाय (Mashroom business) मुनाफे वाला कारोबार है. मशरूम न केवल पोषण और औषधीय दृष्टि से बल्कि निर्यात के लिए भी महत्वपूर्ण है. आप सिर्फ 50 हजार रुपये लगाकर यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं. किसान पांरपरिक खेती के साथ-साथ मशरूम की खेती करके दोगुना से ज्यादा का लाभ कमा रहें हैं. वैसे तो हर मौसम में मशरूम की खेती होती है, हालांकि जाड़े के मौसम में मशरूम का उत्पादन भी ज्यादा होता है और लोग इसे खाने में पसंद भी करते हैं.
Articles