मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए ताजा पूर्वानुमान जारी कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि आज दस राज्यों में भारी बारिश होने जा रही है। : देश के कई राज्यों में आज भी बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की मानें तो उत्तर पूर्वी भारत और सिक्किम में अगले तीन से चार दिनों तक सुदूर इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा, गंगीय पश्चिमी बंगाल, झारखंड, ओडिशा और बिहार में भी अगले दो दिनों तक भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए ताजा पूर्वानुमान जारी कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि आज दस राज्यों में भारी बारिश होने जा रही है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, दिल्ली और यूपी में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा इस बारे में भी बताया। आज इन राज्यों में होगी भारी बारिश मौसम विभाग के अनुसार आज दस राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है। इन राज्यों में बिहार, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पंजाब, तटीय आंध्र प्रदेश, झारखंड, कोंकण और गोवा शामिल हैं। मौसम विभाग के अनुसार इन राज्यों के कई इलाकों में तेज हवा चलने के साथ गरजना के साथ बारिश होगी। मौसम विभाग इन राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिण गुजरात, कर्नाटक और तमिलनाडु में बारिश संभव है बिहार के इन 18 जिलों में भारी बारिश की संभावना IMD ने बिहार के 18 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है और लोगों से इस दौरान विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार के सीतामढ़ी, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, समस्तीपुर, कटिहार, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, दरभंगा, पटना, नालंदा, सारण, बेगूसराय और सुपौल में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं IMD द्वारा जारी किये गए अलर्ट के बाद बिहार आपदा प्रबंधन की टीम भी अलर्ट मोड पर है ताकि किसी भी गंभीर परिस्थिति से निपटा जा सके। दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहने के आसार दिल्ली में कल यानी शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी ने आज दिन में शहर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया। विभाग ने बताया कि दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 70 प्रतिशत दर्ज की गई।
Articles