Articles

Gadar Exclusive Update:'ग़दर' एक प्रेम कथा' के निर्माता की पसंद नही थी अमीषा पटेल , जाने कैसे बनी अमीषा ग़दर की सकीना

Profile

जी स्टूडियोज की प्रस्तुति निर्माता-निर्देशक अनिल शर्मा की फिल्म 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। इस फिल्म ने वर्षों से बंद पड़े सिंगल थियेटरों में भी रौनक ला दी और फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पडी है। 21 साल पहले जब फिल्म 'गदर-एक प्रेम कथा' रिलीज हुई थी तो उस समय भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी। 'गदर-एक प्रेम कथा' देश की पहली कॉरपोरेट फिल्म मानी जाती है, जिसका पाई पाई का भुगतान चेक के जरिये किया गया। एक एक्सक्लूसिव मुलाकात में नितिन केनी ने ‘अमर उजाला’ से एक्सक्लूसिव मुलाकात में साझा किए ये खास किस्से... ऐसे शुरू हुई 'गदर-एक प्रेम कथा' मैं जी टीवी से काम छोड़ कर फिल्में बनाने की प्लानिंग कर रहा था। मैंने करीब 100 पटकथाएं सुनीं लेकिन मुझे ढंग की कहानी नहीं मिल रही थी। किसी ने बताया कि एक कहानी अनिल शर्मा के पास है जिसे शक्तिमान ने लिखा है। मैंने अनिल शर्मा की फिल्में 'हुकूमत' और 'ऐलान-ए–जंग' देखी थीं और वह मेरे रुचि के निर्देशक नहीं थे। मेरे मित्र ने कहा कि एक बार सुन तो लो। अनिल शर्मा आए और उन्होंने इंटरवल तक कहानी सुनाई। कहानी वहीं तक लिखी हुई थी। जैसे ही उन्होंने कहा कि यहां पर इंटरवल हो जाता है, मैंने कहा कि ये फिल्म करते हैं। अनिल शर्मा ने कहा भी कि आगे की कहानी सुन लीजिए। लेकिन मेरा जवाब था कि जब पूरी स्क्रिप्ट तैयार हो जाए तो बात देना, मैं यह फिल्म कर रहा हूं। ऐसे शुरू हुई 'गदर-एक प्रेम कथा' मैं जी टीवी से काम छोड़ कर फिल्में बनाने की प्लानिंग कर रहा था। मैंने करीब 100 पटकथाएं सुनीं लेकिन मुझे ढंग की कहानी नहीं मिल रही थी। किसी ने बताया कि एक कहानी अनिल शर्मा के पास है जिसे शक्तिमान ने लिखा है। मैंने अनिल शर्मा की फिल्में 'हुकूमत' और 'ऐलान-ए–जंग' देखी थीं और वह मेरे रुचि के निर्देशक नहीं थे। मेरे मित्र ने कहा कि एक बार सुन तो लो। अनिल शर्मा आए और उन्होंने इंटरवल तक कहानी सुनाई। कहानी वहीं तक लिखी हुई थी। जैसे ही उन्होंने कहा कि यहां पर इंटरवल हो जाता है, मैंने कहा कि ये फिल्म करते हैं। अनिल शर्मा ने कहा भी कि आगे की कहानी सुन लीजिए। लेकिन मेरा जवाब था कि जब पूरी स्क्रिप्ट तैयार हो जाए तो बात देना, मैं यह फिल्म कर रहा हूं। सुभाष चंद्रा से मिला ग्रीन सिगनल कहानी सुनने के बाद मैं जीटीवी के पास गया और इसके मालिक सुभाष चंद्रा से मिलकर कहा कि एक अच्छी कहानी आई है, अगर सनी देओल कर लेते हैं तो यह फिल्म इंडिया की ‘टाइटैनिक’ बन जाएगी। कहानी सुनते ही उन्होंने हरी झंडी दे दी। मैं बाद में जी के तत्कालीन सीईओ विजय जिंदल और उनकी टीम से मिला। मेरी शर्त एक ही थी कि फिल्म मैं बनाऊंगा, पैसे जी टीवी के लगेंगे। मैं जी टीवी की नौकरी नहीं करूंगा फिर से। सबको बात मंजूर हुई। मेरी एक और शर्त भी जी टीवी ने मानी और वो ये कि सबको पेमेंट चेक से दिया जाएगा। यह हिन्दी सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म है, जिसका पूरा भुगतान चेक से किया गया। शिमला में सनी देओल से मिले अनिल शर्मा पहले ही धर्मेंद्र के साथ कई फिल्में कर ही चुके थे तो उनके माध्यम से सनी देओल से उनकी मुलाकात हो चुकी थी। फिर इसी सिलसिले में हम सनी देओल से मिलने शिमला भी गए। वहां वह किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। मेरी सनी देओल से ये पहली मुलाकात थी। सनी ने कहा कि एक बार स्क्रिप्ट पूरी हो जाए तो बात करते हैं । स्क्रिप्ट पूरी हो गई, हम लोग सनी के लोनावाला फार्म हाउस पर गए। वहां हमने उन्हें फिल्म के लिए अनुबंधित कर लिया। सनी को कहानी ठीक लगी, लेकिन मुझे कहानी में कुछ चीजें ठीक नहीं लग रही थीं। बदलाव जो अब इतिहास बन चुके हैं फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ में तारा सिंह शुरू में बहुत खून खराबा करता है तो मुझे इसकी वजह चाहिए थी। शक्तिमान और अनिल का मानना था कि उस समय तो हर नौजवान तलवार उठा रहा था। लेकिन मेरी सोच तारा सिंह के किरदार को लेकर थी कि वह बात-बात में शांति और अमन की बात करता है। वह अचानक तलवार कैसे उठा सकता है? फिर हमने इसकी पृष्ठभूमि तैयार की। इस सीन को बाद में हमने कमालिस्तान स्टूडियो में फिल्माया था। बाकी सब ट्रेन वाले सीन हमने अमृतसर में दिल्ली म्यूजियम से स्टीम इंजन लाकर शूट किए गए। कहानी में एक बात और थी जिसे हमने बदला। पहले फिल्म एकाएक खत्म हो जाती थी लेकिन मेरे सुझाव पर क्लाइमेक्स में सकीना को गोली लगने वाला सीन डाला गया। अमीषा पटेल का चुनाव फिल्म के लिए मैं नई लड़की ढूंढ ही रहा था तभी मुझे किसी ने अमीषा पटेल के एक नाटक के बारे मे बताया। मुझे फिल्म के लिए ऐसी हीरोइन चाहिए थी, जिसकी पहले से कोई इमेज न हो। हालांकि, अमीषा पटेल की दूसरी फिल्म 'कहो ना प्यार है' हमारी फिल्म से पहले आ गई थी। 'कहो ना प्यार है' में जब करीना कपूर ने काम करने से मना कर दिया था, तब राकेश रोशन हमारी फिल्म के लिए दिए गए अमीषा ऑडिशन के देखकर ही अमीषा को साइन किया था। 'कहो ना प्यार है' के हिट होने का फायदा हमें भी हुआ। फिल्म में कास्टिंग को लेकर तो हमारे और अनिल शर्मा के बीच बहुत झगड़े हुए। वह तो अमीषा पटेल को लेना ही नहीं चाह रहे थे। प्रीति और नेहा थीं अनिल की पसंद अनिल शर्मा की पहली पसंद प्रीति झंगियानी और दूसरी पसंद नेहा (शबाना रजा, अब मनोज बाजपेयी की पत्नी) थीं। प्रीति झंगियानी की 'मोहब्बतें और नेहा की फिल्म 'करीब' रिलीज हो चुकी थी। लेकिन मैं सकीना के रोल के लिए नया चेहरा लेना चाह रहा था । अगर सकीना के रोल के लिए किसी स्थापित हीरोइन लेता तो सकीना का किरदार निखार कर नहीं आता। मामला कमर्शियल हीरो-हीरोइन का हो जाता। उत्कर्ष शर्मा की कास्टिंग जीते के रोल के लिए मैंने 20- 25 लड़के देखे थे, लेकिन अनिल शर्मा को कोई लड़का पसंद ही नहीं आ रहा था। एक दिन शक्तिमान ने मुझसे कहा कि अनिल अपने बेटे को लेना चाहते हैं। मैंने कहा कि ऐसी बात है तो ऑडिशन ले लेते हैं। अनिल का अपना एक अलग इमोशन था, इसलिए इस किरदार पर मैंने ज्यादा तवज्जो भी नहीं दी। गदर 2' के लिए भी आया संदेश जब 'गदर 2' के लिए अनिल शर्मा ने जी स्टूडियो से सम्पर्क किया तो वहां से मेरे पास वहां से संदेश आया कि क्या आप 'गदर 2' में भी साथ आना चाहेंगे। मैंने इसके लिए तब हां ही की थी। कहानी भी सुनी लेकिन मुझे लगा कि अनिल शर्मा का एजेंडा अलग है, वह अपने बेटे को री-लांच करना चाह रहे हैं, तो मैं पीछे हट गया।

नोट: यह लेख लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं। इसमें AVN का सहमत होना आवश्यक नहीं है।