Articles

गदर 2 के रिलीज होने के बाद लगातार साल 2001 की उस फिल्म, की बात हो रही है जिसने गदर और लगान दोनों को पछाड़ते हुए की थी सबसे ज्यादा कमाई

Profile

गदर 2 और ओएमजी 2 एक साथ 11 अगस्त को रिलीज हुई हैं। दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस की खूब बात हो रही है। इस पर सनी देओल और गदर के दूसरे सितारों ने 2001 में लगान से गदर की टक्कर को याद किया है। इस साल ये दोनों फिल्में साथ रिलीज हुई थीं और दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थीं। तारीफें बटोरने में लगान तो बॉक्स ऑफिस में गदर के अव्वल रहने की बात कही जाती है लेकिन इसमें पूरी सच्चाई नहीं है। 2001 की दूसरी टॉप ग्रोसर थी गदर फिल्मीबीट की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान स्टारर फिल्म 'लगान' साल 2001 की बेहद लोकप्रिय फिल्म थी। ऑस्कर तक पहुंचने वाली ये फिल्म 2001 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में तीसरेनंबर पर थी इसका टोटल कलेक्शन 65.97 करोड़ का था।सनी देओल की 'गदर: एक प्रेम कथा' साल 2001 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही थी। फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 133 करोड़ रहा था। साल 2001 में ही अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, जया बच्चन, करीना कपूर और काजोल जैसे सितारों से सजी 'कभी खुशी कभी गम' भी रिलीज हुई थी। इस मल्टीस्टारर फिल्म ने गदर और लगान दोनों को मात दे दी थी। 'कभी खुशी कभी गम' साल 2001 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 135.53 करोड़ रहा था।