लगातार हो रही बारिश की वजह से देहरादून में स्थित टपकेश्वर मंदिर का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया है। जबकि मंदिर का प्रवेश द्वार पहले ही गिर चुका है। देश के पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में बीते कई दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है। प्रदेश में नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से काफी ऊपर आ गया है और कई इलाकों में भूस्खलन की भी घटना सामने आई हैं। अब लगातार हो रही बारिश की वजह से देहरादून में स्थित टपकेश्वर मंदिर का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया है। जबकि मंदिर का प्रवेश द्वार पहले ही गिर चुका है। बारिश से हो रही है श्रद्धालुओं को काफी दिक्कत सावन महीने के सोमवार के दिन मंदिर में भारी भीड़ होती है, अब मंदिर क्षतिग्रस्त होने के कारण श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि इससे पहले देहरादून जिले की विकासनगर तहसील के लांघा जाखन गांव में भूस्खलन के बाद 15 घर और 7 गौशालाएं पूरी तरह नष्ट हो गई थीं। जाखन गांव में 16 परिवारों के 50 लोग रहते हैं। घटना के दौरान किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं थी। सभी प्रभावित लोगों को पचता गांव के एक स्कूल में बनाए गए राहत शिविरों में ले जाया गया है। भारी बारिश के बाद भूस्खलन के कारण सड़कें भी धंस चुकी हैं। मूसलाधार बारिश होनी की संभावना इन दिनों उत्तराखंड में मानसूनी बारिश जमकर तबाही मचा रही है। मौसम विभाग ने अपने अपडेट में बताया कि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में 23 अगस्त तक मूसलाधार बारिश देखने को मिलेेगी। यहां गर्जना के साथ तेज हवा के कारण तूफान की भी चेतावनी दी गई है।
Articles