Articles

प्रभास से मात खा गए शाहरुख खान, एडवांस बुकिंग में 'जवान' से आगे निकली 'सालार'

Profile

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' टिकट्स के मामले में प्रभास की 'सालार' से आगे निकल गई है। लेकिन, कमाई के मामले में अभी बहुत पीछे है। शाहरुख खान की 'जवान' और प्रभास की 'सालार' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह दोनों फिल्म साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक हैं। दोनों के बीच बॉक्स ऑफिस पर क्लैश न होने की वजह से भारतीय बॉक्स ऑफिस के लिए अच्छा माना जा रहा है। लेकिन एडवांस बुकिंग के मामले में दोनों के बीच क्लैश जरूर हो रहा है। जानिए अब तक दोनों फिल्मों की कितनी टिकट्स बिक चुकी हैं। सालार प्रभास की फिल्म 'सालार' के USA में 643 शोज होंगे। 222 जगहों पर रखे गए इन शोज की 8100 टिकट्स बिक चुकी हैं। वेंकी रिव्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, USA में फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए 232,754 डॉलर की कमाई कर ली। जो इंडियन में 1,92,38,863.76 रुपए कमा लिए हैं। प्रभास की ये फिल्म वर्ल्डवाइड 28 सितंबर के दिन रिलीज होने वाली है। जवान शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के 'सालार' की तुलना में ज्यादा चर्चा में है। इसके ज्यादा शोज भी रखे गए हैं। फिल्म के 407 जगहों पर 1777 शोज रखे गए हैं। इन शोज की 11,880 टिकट्स बिक चुकी हैं। यानी टिकट्स और शोज के मामले में 'जवान', 'सालार' से बहुत ज्यादा आगे है। लेकिन, कमाई के मामले में 'जवान', 'सालार' से पीछे रह गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान की इस फिल्म ने यूएसए एडवांस बुकिंग के जरिए 183,791 डॉलर की कमाई की है। यानी इंडियन में 1,51,91,520.79 रुपए की कमाई की है। रिलीज होने वाला है 'जवान' का दूसरा ट्रेलर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'जवान' का जल्द ही दूसरा ट्रेलर रिलीज किया जाएगा।बताया जा रहा है कि फिल्म की रिलीज से पहले चेन्नई में एक बहुत बड़ा प्रमोशनल इवेंट होने वाला है। इस इवेंट में थलपति विजय को बतौर मुख्य अतिथि बुलाया जाएगा। यहीं फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। वैसे अभी आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।