Articles

भारी बारिश के कारण26 अगस्त तक कुछ जिलो में बंद रहेंगे स्कुल भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी

Profile

मानसून दोबारा एक्टिव होने के कारण इस समय पहाड़ी से लेकर मैदानी इलाकों में भीषण बारिश हो रही है। इसी बीच IMD में अगले दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसके बाद इस राज्य में 26 अगस्त तक सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलावा पंजाब में भी लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। सुरक्षा के मद्देनजर यहां एक बार फिर सभी स्कूलों में छुट्टी का एलान किया गया है। मौसम विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश और पंजाब के विभिन्न जिलों में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ के कारण पंजाब की मान सरकार ने आज 24 अगस्त से 26 अगस्त तक राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने के आदेश दिए हैं। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैस ने ट्वीट करते हुए लिखा "मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान के निर्देशानुसार हिमाचल प्रदेश सहित पंजाब के विभिन्न जिलों में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने सुरक्षा की दृष्टि से राज्य के सभी सरकारी/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों में तुरंत प्रभाव से आदेश दिए हैं। आज 23 अगस्त 2023 से 26 अगस्त तक सभी स्कूल बंद रहेंगे।" दिल्ली 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे स्कूल पंजाब एक अलावा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी अगले महीने में तीन दिन स्कूल बंद रहेगा। यहां 9 सितंबर से G-20 समिट आयोजित किया जाएगा। ऐसे में यातायात न प्रभावित हो इसको लेकर स्कूलों को 8 से 10 सितंबर तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी शिमला, कांगड़ा समेत कई जिलों में स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है।