Articles

महराजगंज न्यूज़ अवैध वसूली में ARTO महराजगंज समेत आठ गिरफ्तार

Profile

एआटीओ प्रदीप कुमार व उनके सहयोगियों के खिलाफ 24 अगस्त 2023 को बिरजू मद्धेशिया निवासी सरोजनी नगर थाना ने नौतनवां में तहरीर दिया। गोरखपुर सोनौली मार्ग फरेंदा बाइपास रानीपुर आदि स्थानों पर कुछ लोग वर्दी तथा सादे कपड़ों में प्राइवेट गाड़ी सहित अपने को परिवहन विभाग का अधिकारी बताकर वसूली कर रहे थे। जिले से एक बड़ी खबर आ रही है, यहां गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मालवाहक ट्रकों और श्रद्धालुओं की बसों से वसूली मामले में ARTO प्रदीप कुमार, PTO मथुरा प्रसाद समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ नौतनवां व कोल्हुई थाने पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। गुजरात से नेपाल जा रही ट्रक से हुई थी वसूली हसनपुर थाना हसनपुर जनपद अमरोहा उत्तर प्रदेश शिकायतकर्ता महबूब ने कोल्हुई थाने में तहरीर दी। तहरीर के अनुसार, वह ट्रक पर बिटबीन का ड्रम लादकर गुजरात से नेपाल जा रहा था। 23 अगस्त 2023 को समय करीब रात 11.30 बजे कोल्हुई बाजार से आगे पहुंचा तो सड़क के बाएं तरफ परसौना गांव के पास सफेद कलर की गाड़ी खड़ी थी। जिसपर आगे एक व्यक्ति वर्दी में तीन स्टार लगाए बैठा था, जिसके नेमप्लेट पर मथुरा प्रसाद, दो लोगों की वर्दी पर लगे नेमप्लेट पर मानसिंह व रामचंदर यादव लिखा था। ARTO की टीम कर रही थी वसूली सभी लोगों ने गाड़ी रोक लिया और बताए नए एआरटीओ प्रदीप कुमार के आदेश पर जांच हो रही है। 10 हजार रुपये इंट्री फीस जमा करो, नहीं तो गाड़ी सीज कर देंगे, इसके पूर्व एक बार मेरे साथ यह घटना घट चुकी थी। पांच हजार रुपया दिया, जिस पर मैं अपना दस्खत बनाया हूं। जिसमें पांच-पांच सौ की दस नोट है। तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज किया गया। गिरफ्तारी के लिए टीम लगी। टीम ने बृहस्पतिवार को सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया। यात्रियों को डरा, धमका कर की जा रही थी वसूली एआटीओ प्रदीप कुमार व उनके सहयोगियों के खिलाफ 24 अगस्त 2023 को बिरजू मद्धेशिया निवासी सरोजनी नगर थाना ने नौतनवां में तहरीर दिया। गोरखपुर सोनौली मार्ग फरेंदा बाइपास रानीपुर आदि स्थानों पर कुछ लोग वर्दी तथा सादे कपड़ों में प्राइवेट गाड़ी सहित अपने को परिवहन विभाग का अधिकारी बताकर वसूली कर रहे थे। हुए मालवाहक वाहनों, धार्मिक यात्राओं पर जाने वाली बस चालकों को डरा धमका कर चालान के नाम पर पैसे की वसूली किया जाता था। इनकी हुई गिरफ्तारी प्रदीप कुमार ARTO महराजगंज, मधुरा प्रसाद PTO महराजगंज, मानसिहं प्रर्वतन सिपाही, रामचंद्र यादव प्रवर्तन सिपाही, राधेश्याम निवासी देवकी पिक्चर पैलेस थाना फरेंदा प्राईवेटचालक, गणेश मिश्रा निवासी पांडेय दुर्जनपुर थाना तरवगंज गोंडा, हेल्पर, अनूप तिवारी निवासी रानी खेड़ा थाना अतरौलिया जनपद हरदोई, सहयोगी, जनार्दन कुमार निवासी चुल्हावली थाना टुंडला फिरोजाबाद, प्राइवेट ड्राइवर SP महराजगंज पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने कहा कि एआरटीओ, पीटीओ समेत आठ आरोपियों को वसूली करने पर गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। ट्रक चालक ने तहरीर दी थी। इसपर जांच की गई तो मामला पकड़ में आ गया। क्षेत्राधिकारी स्तर के अधिकारी से मामले की विवेचना कराई जाएगी।