Articles

जीत के बाद एल्विश ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। सीएम ने एल्विश को जीत की बधाई दी है।

Profile

मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' की ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचा दिया। एल्विश ऐसे पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हैं, जिन्हें अब एक विजेता के रूप में याद किया जाएगा। एल्विश के फैंस ने भारी वोटों के साथ बिग 'बॉस ओटीटी 2' जीतकर ट्रॉफी उठाई और 25 लाख रुपये अपने नाम किए। एल्विश हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले हैं। हरियाणा के सीएम ने एल्विश से मुलाकात की फोटो साझा की है। जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा – ‘हरियाणवियों का दबदबा हर क्षेत्र में जारी है... बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता एल्विश यादव से आज संत कबीर कुटीर (मुख्यमंत्री आवास) पर भेंट की। उन्हें इस शो को जीतने पर हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।' एल्विश यादव को बिग बॉस ओटीटी 2 के घर में दर्शकों ने खूब पसंद किया। उन्होंने एक वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री की थी। उनके घर में जाते ही हर तरफ उनकी बातें होने लगीं। शो में एल्विश के सिस्टम और गेम को दर्शकों ने इस कदर पसंद किया कि वाइल्ड कार्ड होने के बावजूद वो शो के विनर बने और एक नया इतिहास रच दिया। वहीं जीत के बाद एल्विश ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। एल्विश यादव ने महज 24 साल की उम्र में बिग बॉस के मंच से तो सबका दिल जीता ही,. लेकिन वह इससे पहले भी लोगों के बीच चर्चा में बने रहते थे। दरअसल, एल्विश एक यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जिन्होंने 2016 में अपना यह सफर शुरू किया था। एल्विश के यूट्यूब पर तीन चैनल हैं, जिनके जरिए वह फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 के घर में यूट्यूबर फुकरा इंसान यानि अभिषेक ने एल्विश को कड़ी टक्कर दी थी। इसके अलावा मनीषा रानी भी टॉप 3 तक पहुंचकर शो से बाहर हुई थीं। एल्विश ने सबको पीछे छोड़ते हुए बिग बॉस ओटीटी 2 की ट्रॉफी को अपने नाम किया। एल्विश की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके इंस्टाग्राम पर 13 मिलियन फॉलोअर्स हैं। सीएम ने एल्विश को जीत की बधाई दी है।